टीम कमलनाथ के खिलाफ AICC पर आमरण अनशन

 

खबर नेशन / Khabar Nation

मध्यप्रदेश काँग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ की नई टीम के खिलाफ प्रदेश के काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। हाल ही में मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस में प्रदेशाध्यक्ष कुणाल चौधरी के अलावा चार कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। उज्जैन जिले की आलोट विधानसभा के मनोज चावला अपने समर्थकों के साथ नवनियुक्त युवा काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत बौरासी को पद से हटाए जाने की माँग कर रहे हैं। गौरतलब है कि अजीत बौरासी पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डु के पुत्र है।
अनशनकारी अजीत बौरासी पर काँग्रेस के साथ धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। 
बैनर पर अनशनकारियों ने इसे ईमानदार काँग्रेस के सिपाहियों के लिए न्याय की माँग बताया है।
जब इस बारे में मनोज चावला से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि इस बाबत वे मध्यप्रदेश के काँग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया से शिकायत कर चुके हैं। काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी वे कमलनाथ से मिलने भोपाल गए थे। चावला ने बताया कि युवक काँग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलवरु और केशव यादव से भी चर्चा की है।
चावला ने अजीत बौरासी पर विधानसभा चुनाव 2013 में धोखाधड़ी से आलोट विधानसभा क्षेत्र का टिकट हड़पने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि 2013 विधानसभा चुनाव में आलोट से प्रेमचंद गुड्डु के खास समर्थक और नजदीकी रिश्तेदार कमल परमार का नाम सूची में घोषित किया गया था , लेकिन बी फार्म पर अजीत बौरासी का नाम लिखा हुआ था। चावला ने इसी के साथ ही अजीत बौरासी पर स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ काम करने का आरोप भी लगाया है। चावला के साथ वीरेन्द्र सोलंकी भी आमरण अनशन पर हैं जिनकी पत्नी आलोट नगर पंचायत अध्यक्ष हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment