एक बार फिर लगा शासकीय भूमि पर कब्रिस्तान एवं वफ्फ भूमि का बोर्ड

एक जगह Dec 05, 2020


 जांच करने गए राजस्व दल पर बल प्रयोग करने का किया गया प्रयास

नगर में सांप्रदायिकता एवं शांति भंग की है आशंका
निर्मल विश्वकर्मा/खबर नेशन/Khabar Nation
चंदेरी -जहां एक और समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारियों को नगर में व्याप्त अतिक्रमण से संबंधित जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा लिखित शिकायतों के माध्यम से मौखिक रूप से तथा सोशल मीडिया पर भी अतिक्रमण से संबंधित सूचना एवं जानकारी उपलब्ध कराई जा कर अवगत कराया जाता रहा है किंतु यह विस्मय की बात है कि *तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारियों की निष्क्रियता एवं मूक दर्शिता* का परिणाम चंदेरी नगर को अपने ऐतिहासिक एवं पर्यटन की सुंदरता को शनै शनै धूमिल होने से चुकाना पड़ रही है। प्रशासनिक अधिकारियों की मौन स्वीकृति एवं मूक दर्शिता कहीं ना कहीं अतिक्रमणकारियों को बल प्रदान करती है जोकि नगर के विकास एवं ऐतिहासिकता के लिए आगामी भविष्य में एक नासूर के रूप में उभर कर सामने आने की संभावना बन सकती है जहां नगर में व्याप्त अतिक्रमण के कारण ऐतिहासिक महत्व की इमारतों के पास पहुंचना दुर्गम एवं कठिन हो गया है क्योंकि ऐतिहासिक महत्व की इमारतों के चारों ओर व्याप्त अतिक्रमण किसी ना किसी रूप में सांप्रदायिकता और धर्म का आवरण पहने हुए हैं नगर में व्याप्त अतिक्रमण के कारण कई पुरातन कालीन बावड़ियॉ, इमारतें और ऐतिहासिक धरोहरें अपने अस्तित्व को बचाने में असफल रही है इसका महत्वपूर्ण कारण चंदेरी में अतिक्रमणकारियों का निरंकुश होना है।
हाल ही में एक मामला संज्ञान में आया है जहां एक वर्ग विशेष के लोगों द्वारा नयापुरा छतरी के पास शासकीय भूमि पर
अकील का बाग कब्रिस्तान वफ्फ भूमि चंदेरी
का बोर्ड लगा दिया गया जबकि राजस्व रिकार्ड के अनुसार वह भूमि शासकीय भूमि में दर्ज है 

राजस्व  दल पर अभद्रता एवं बल प्रयोग करने का किया गया प्रयास

इसी प्रकार शासन द्वारा संरक्षित स्मारकों ,धार्मिक स्थलों ,प्राचीन तालाबों के पास खाली पड़ी बेशकीमती शासकीय भूमि पर बलपूर्वक, षडयंत्र पूर्वक वर्ग के लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। उस समय जब उन अतिक्रमणकारियों को कुछ जिम्मेदार  राजस्वदल में शामिल राजस्व निरीक्षक  महेश गिरी पटवारी लोकेंद्र शर्मा पटवारी आशीष जैन  पटवारी मुकेश कुमार जाटव पटवारी सनी पाखरे  द्वारा  रोका गया  चंदेरी नगर की वफ्फ समिति के सदस्यों द्वारा राजस्व अमले के साथ अभद्रता करते हुए उनके साथ छीना झपटी तथा  बल प्रयोग करने का प्रयास किया गया।


 इस आशय की जानकारी  शिकायती आवेदन के माध्यम से नगर के जागरूक नागरिकों द्वारा मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन  ,क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर के पी यादव,  राज्यमंत्री  बृजेंद्र सिंह यादव , स्थानीय विधायक गोपाल सिंह चौहान , कलेक्टर जिला अशोकनगर , पुलिस अधीक्षक जिला अशोकनगर ,अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं नगर निरीक्षक को लिखित रूप में प्रदान की गई है ।
अब यह देखना होगा कि प्रशासन सक्रियता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है या पूर्व की भांति अतिक्रमणकारियों को मौन स्वीकृति एवं संरक्षण प्रदान कर नगर की स्वच्छ छवि एवं ऐतिहासिकता को धूमिल करने में अपनी सहभागिता का पुनः निर्वाहन करता है।

राजस्व दल एवं पटवारियों दिया अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही के लिए ज्ञापन
*बोले कार्यवाही ना होने पर बैठेंगे हड़ताल पर*
राजस्व दल द्वारा शासकीय भूमि पर वफ्फ संपत्ति की जांच के दौरान समुदाय विशेष के लोगों द्वारा उनके साथ की गई अभद्रता एवं छीना झपटी को लेकर समस्त राजस्व दल एवं पटवारी होने अनुविभागीय अधिकारी चंदेरी को ज्ञापन प्रस्तुत किया है जिसमें बताया गया है कि अतिक्रमणकारियों द्वारा तथा दबंगों द्वारा राजस्व अमले पर आए दिन हमला एवं अभद्रता किए जाने के मामले सामने आते रहे हैं किंतु समय रहते उन अतिक्रमणकारियों एवं दबंगों पर कोई ठोस कार्यवाही प्रशासन द्वारा नहीं की जाती यदि इस मामले में समय रहते कोई ठोस कार्यवाही उन जिम्मेदारों पर नहीं की गई तो वे हड़ताल पर बैठेंगे।

जिम्मेदारों पर समय रहते नहीं होती कोई दंडात्मक ठोस कार्यवाही
शासन प्रशासन में विभिन्न  उच्च पदों पर आसीन नगर के जिम्मेदार अधिकारी यदि समय रहते और सूचना पर्यंत ही जिम्मेदारों पर समुचित ठोस कार्यवाही कर पाते तो भविष्य में अतिक्रमण रूपी नासूर ना के बराबर पैदा हो पाता किंतु जिम्मेदारों की इस मूकदर्शिता और मौन स्वीकृति के कारण नगर में अतिक्रमण चरम सीमा पर है  और  नगर की ऐतिहासिकता अपने पुरातात्विक महत्व  एवं अस्तित्व को तलाशने में कहीं ना कहीं जिम्मेदारों को दोषी ठहरा रही है। यदि समय रहते जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अतिक्रमणकारियों पर ठोस दंडात्मक कार्यवाही की जाती तो आज ऐतिहासिक नगर चंदेरी पूर्णता अतिक्रमण की चपेट में नहीं आता।

आवेदन करताओ ने कहा नगर में बफ्फ संपत्ति एवं भूमि की हो जांच

नगर में शासकीय भूमि पर धर्म की आड़ में एक वर्ग विशेष के लोगों द्वारा लगातार अतिक्रमण जारी है यदि अतिक्रमण कारियों को रोका जाता है तो बे उस अतिक्रमण की हुई भूमि को वक्फ संपत्ति बताकर बलपूर्वक लगातार अतिक्रमण को अंजाम देते हैं  अतिक्रमणकारियों को रोकने तथा एसडीएम के संज्ञान में लाने वाले जिम्मेदार नागरिकों द्वारा पत्रकारों को बताया गया कि इसी प्रकार कई जगह नगर की शासकीय भूमि पर धर्म की आड़ में अतिक्रमण किया जा रहा है वफ्फ कमेटी की भूमि बता कर नगर की शासकीय भूमि को अपने अधिपत्य में लिया जा रहा है इस प्रकार नगर में वक्फ कमेटी की भूमि एवं संपत्ति की जांच कि जाना नगर हित में नितांत आवश्यक है।

नगर में शांति व्यवस्था को है खतरा
एक वर्ग विशेष के लोगों द्वारा नगर में धर्म की आड़ में लगातार अतिक्रमण जारी है व्यापक रुप से व्याप्त अतिक्रमण से नगर के अन्य वर्गों में भारी रोष व्याप्त है और निकट भविष्य में नगर की शांति व्यवस्था को भी प्रभावित होने की संभावना निर्मित हो सकती है यदि समय रहते प्रशासन सचेत नहीं होता है तो किसी अप्रिय घटना और नगर में शांति व्यवस्था प्रभावित होने के लिए कौन जिम्मेदार होगा विचारणीये है ।

इनका कहना है।
यशवीर सिंह तोमर
 प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार चंदेरी

शासकीय भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित जानकारी एंव वर्ग विशेष के लोगों द्वारा  राजस्व अमले के साथ  अभद्रता  एवं छीना झपटी  से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है जिसे तत्काल थाना प्रभारी चंदेरी को वैधानिक कार्रवाई करने के लिए अग्रेषित कर दिया गया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment