शिक्षित और संगठित समाज हेतु सक्षम लोग आगे आएं

एक जगह Dec 31, 2019


Khabar Nation / खबर नेशन
इंदौर। आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, कला,और खेल के क्षेत्र में स्थापित ओर अपेक्षाकृत सक्षम लोग अपने समाज के सीमांत लोगो को मुख्य धारा में लाने के लिए सहयोग करें और गुरु रविदास के बताए मार्ग पर चलने का प्रण करें। यह बात गुरु रविदास अनुयायी समिति द्वारा आयोजित वर्ष 2019 की अंतिम बैठक में वरिष्ठ समाजजनों ने कही।
द्वारकापुरी के श्रद्धापूरी कॉलोनी में आयोजित इस बैठक में समाज के वरिष्ठजनो के अलावा बैठक में बड़ी संख्या में युवा एवं महिलाएं उपस्थित थी। बैठक में आगामी गुरू रविदास जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों तथा परिचय सम्मेलन की रूप रेखा तय की गई। समिति के मदन लाल मिठ्ठल,जगदीश अस्थाया, टी. एस. लिमनपुरे, नारायण बड़ और हरमेश धुलधोये ने एक मार्च 2020 को रविन्द्र नाट्यगृह में होने वाले चतुर्थ अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन तथा समाज के प्रतिभावान बच्चों को समाज गौरव पुरस्कार प्रदान करने हेतु व्याप्त प्रचार प्रसार हेतु विचार व्यक्त किए।
समिति के अध्यक्ष सन्तोष खोवारे ने बताया कि वरिष्ठ समाजजनों के साथ ही युवा वर्ग में राहुल बड़, गजेंद्र वर्मा, राजेन्द्र अमोलिया, अंकित गोयले, गजानन्द सुनहरे एवं कैलाश राजोरिया सोनू अहिरवार को एवं महिलाओं में सविता बड़ोदिया, ममता चखोटिया तथा संध्या राजोरे को लेकर  विभिन्न समितियों के माध्यम से जिम्मेदारी सौंपी गई। जिससे कार्यक्रम सुचारू एवं निर्विध्न रुप से सम्पन्न हो।
समिति के सचिव हेमेंद्र पिपले ने बताया कि परिचय सम्मेलन में विवाह योग्य युवक -युवतियों की प्रविष्ठियां 15 फरवरी तक समिति के कार्यालय में स्वीकार की जा सकेंगी।
बैठक का शुभारंभ गुरु रविदास एवं बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम में प्रत्याशी परिचय विवरणिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में समाज के दयाराम कजरे, हंसराज सिरवैया, हीरालाल पाटिल, सुरेश कपोनिया, राजेश माठोलिया,कैलाश बेतब, दिलीप सोनी महेश सिरवैया सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment