मो.इक़बाल और टीपू सुल्तान की आरती उतार रही कांग्रेस मुस्लिम लीग की स्लीपर सेल है : मालू

एक जगह May 30, 2023

 

खबर नेशन / Khabar Nation  

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता खनीज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविंद मालू नें कांग्रेस को विरोध करने की तमीज सीखने की नसीहत देते हुए कहा कि "आश्चर्य है कि   मो.इक़बाल को पाठ्यक्रम से निकालने  पर कांग्रेस दुःखी होती है।ये वही इक़बाल हैँ जिन्हे पाकिस्तान ने राष्ट्र कवि का दर्जा दे रखा है और इसी ने १९३० में  पाकिस्तान राष्ट्र की अवधारणा मुस्लिम लीग के सम्मेलन मे अध्यक्षता करते हुएजिन्ना के पहले रखी थी।

इस व्यक्ति ने पहले तराना ए हिंद लिखा फिर तराना-ए- मिल्ली  लिखा जिसमें कहा 

चिन ओ अरब हमारा हिन्दुस्थान हमारा

मुस्लिम है वतन है सारा जंहा हमारा

यह तो जिन्ना से खतरनाक व्यक्ति थाजिसे महिमा मंडन केवल वोट बैंक के लिए कांग्रेस कर रही हैटीपू सुल्तान की कर्नाटक में प्रतिमा लगाने और जयंती मनाने का काम करके,बाबर के स्मारकों को बचाने का प्रयास कर वह यह सिद्ध कर रही है कि  भारत में मुस्लिम लीग का स्लीपर सेल मौजूद है।

मालू ने कहा  कि " इक़बाल घोर इस्लामी खलीफाई राज के पैरोकार हैं 

उन्होंने सारे जंहा से अच्छा हिंदोस्तां हमारा में 

आगे लिखा

"ए आबरू द गंगा,वो दिन है याद तुझको उतरा तेरे किनारे जब कारवां हमारा"

यह् मोहम्मद बिन कासिम के भारत आगमन के क़सीदे पढ़ते हुए कहा था इस पाकिस्तानी शायर ने।

श्री मालू नें कहा कि "कांग्रेस को विरोध की तमीज भी सीखनी होगी

संसद भवन का विरोध,मनरेगा का विरोध,जीएसटी का विरोध,३७० हटाने का विरोध कर कांग्रेस चूने को शहद समझ चाट रही है।

संसद में सालों पहले इनकी सरकारों के समय ये योजना बन कागज पर मोक्ष प्राप्त कर गई।मोदीजी ने अपने विजन और भारत की आवश्यकता के अनुरूप इन्हें न केवल लागू किया शीघ्र क्रियान्वयन कर बताया कि योजना बनने से नहीं उसे जमीन पर उतारने से ही जन कल्याण राष्ट्र कल्याण होता है।


लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment