स्व. श्री सियाराम दास जी की 26वीं पुण्य तिथि पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं पुरूस्कार वितरण

एक जगह Nov 10, 2019

 

 खबर नेशन /Khabar Nation
राजगढ़ -
नगर के सुप्रसिद्ध ख्याति प्राप्त स्व. श्री सियाराम दास जी ड्राइंग टीचर की 10 नवंबर को 26वीं पुण्य तिथि पर उनकी स्मृति में कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन पारायण समिति हाॅल में प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में बापू सिंह तंवर विधायक राजगढ़ एवं  रघुनन्दन शर्मा, पूर्व विधायक कार्यक्रम के संयोजक के मुख्य आतिथ्य में एवं  मनोहर सिंह गुप्ता प्रसिद्ध चित्रकार की अध्यक्षता में व विशेष अतिथि के रूप में पंडित राधारमण त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य, पं. चंद्रकांत भार्गव चित्रकार शेलेष गुप्ता नगरपालिका अघ्यक्ष पति.,  मनोज हाड़ा जिला महामंत्री भाजपा, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहें । सभी अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. श्री सियाराम दास जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया । नगर के विभिन्न स्कूलों से आए करीब 80-10 छात्र - छात्राओं ने चित्रकला में 1 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया । प्रतियोगिता में 1-5 तक के छात्रों ने स्वविवेक से चित्रकला का प्रदर्शन किया एवं कक्षा 6-12 के विद्यार्थियों ने स्वच्छता एवं पर्यावरण पर चित्रकला में भाग लिया । प्रतियोगिता में सभी भाग लेने वाले बच्चों को पुरूस्कार एवं प्रमाणपत्र अतिथियों द्वारा दिये गयें । सभी बच्चों को चित्रकला में उपयोग आने वाली सामग्री का वितरण किया गया । यह प्रतियोगिता 1-5, कक्षा 6-8 तथा 9-12 तक के विधाथियों के बीच रखी गई जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार अतिथियों द्वारा दिये गये । सभी अतिथियों ने अपने - अपने विचार व्यक्त करते हुए स्व. श्री सियाराम दास जी के चित्रकला में दिये गये योगदान की जानकारी बच्चों को दी । बच्चों से चित्रकला में आगे बढ़ने का व समाज को दिशा देने का आव्हान किया । चित्रकला में भाग लेने वाले सभी विधार्थियों के चित्रों को निर्णायक समिति ने जांच कर निर्णय किया । चित्रकला में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विधार्थियों को जो पुरूस्कार दिये है उनके कक्षा 1 से 5 तक में प्रथम स्थान प्रिंसी मेवाड़े, द्वितीय लक्ष्मण सिंह, तृतीय नित्या शर्मा, कक्षा 6-8 तक में प्रथम स्थान पंवन चैहान, द्वितीय गोले निशिका, तृतीय मनीष विजयवर्गीय इसी प्रकार कक्षा 9-12 कक्षा में प्रथम स्थान अतुल भार्गव, द्वितीय अंबिका सोनी, तृतीय अतुल राणावत को पुरूस्कार वितरित किए गए । कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष साकेत शर्मा ने किया एवं आभार जगदीश दास द्वारा किया गया । इस अवसर पर डाॅक्टर अभिषेक नामदेव, कल्लू खां कुरेशी, पं. जगदीश शर्मा, घनश्याम बामनगया, जगदीश गोड़, दीपक नागर, विजयपाल भाटी, मोहम्मद शफीक गामा, राजेश खरे, संजीव सक्सेना, संजय सक्सेना, रामदुबे, श्याम गुर्जर, महेश सेन, पप्पू मकवाना, टोनू जोशी, उमेश शर्मा, अजय शर्मा, अनूप राणावत, श्री बल्लभ चैरसिया, वाहिद प्रहरी, कैलाश सेन, विनोद साहू, इंदर सिंह गोड़ आदि कई शुभचिंतक उपस्थित थे । 

Share:


Related Articles


Leave a Comment