हरदा : हंडिया बाजार में महिला सम्मान सभा का आयोजन

 

अंकुश विश्वकर्मा हरदा खबर नेशन / Khabar Nation

हरदा। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिह वर्धमान , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति हिमानी मिश्रा अनुभाग हरदा के निर्देशन में थाना प्रभारी हंडिया निरीक्षक सीएस सरियाम द्वारा  स्टाफ निरीक्षक बबीता धुर्वे, आर. 283 राजेश, आर. नवीन , आर. अजय राजपूत, आर. रोबिन सिंह, सउनि. रामविलास करपे , प्रधान आरक्षक 72 सुरेंद्र श्रीवास्तव , प्र.आर. 366 जितेन्द्र सिंह राजपूत , आरक्षक 141 देवेंद्र राव, आर. 359 जगमोहन, आर. मनोज वाउस्कर के व्दारा महिला सम्मान कार्यक्रम के तहत ग्राम हंडिया बाजार में महिला सम्मान सभा का आयोजन कर प्रोजेक्टर के माध्मयम से कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओ , महिलाओ एंव पुरुषो को महिलाओ एंव बालिकाओ के प्रति घटित होने वाले अपराधो, जैसे बसो मे होने वाली छेडछाड, पान ढेलो पर खडे होकर फबतिया कसना, मोटर सायकल से पीछा करना , अंजान व्यक्तियो के झासे मे ना आना , व्हाटसअप , फेसबुक पर अंजान व्यक्तियो से दोस्ती न करना , आदि संसोधित महिला कानून , पाक्सो एक्ट के संबंध में
जानकारी दी गई तथा बस स्टेंड पर, पान ठेलो में, महिला संबंधी होने वाले अपराधो के संबंध में स्टीकर, पोस्टर लगाकर पान टप वालो को समझाईश दी गई। एंव वाहन के माधमय से महिला जागरूकता गान बजाया गया एवं कस्बा हण्डिया बागरूल हीरापुर, कुसिया, अबगांव में भ्रमण कर जागरूकता गान बजाया गया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment