होटल , पान की दुकानों और चौराहों पर भाजपा की पोल खोलेगी महिला कांग्रेस

 

 

कहा मध्यप्रदेश की प्रभारी श्रीमती ओनिका मेहरोत्रा ने

 

खबर नेशन / Khabar Nation

केन्द्रीय सरकार के दावों को लेकर महिला कांग्रेस होटल , पान की दुकानों और चौराहों पर भाजपा की पोल खोलेगी । आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए मध्यप्रदेश की प्रभारी श्रीमती ओनिका मेहरोत्रा ने भोपाल में यह कहा ।श्रीमती ओनिका मेहरोत्रा ने कहा कि हम तथ्यों के साथ महिलाओं को जागृत करेंगे। उन्होंने कहा कि इन तथ्यों से युवाओं, वकीलों, चिकित्सकों सहित समाज के समस्त वर्गों को अवगत कराने का काम करेंगे।

मध्यप्रदेश कॉंग्रेस कमेटी कार्यालय भोपाल में म.प्र.महिला कॉंग्रेस की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक का शुभारम्भ करते हुए श्रीमती ओनिका मेहरोत्रा (प्रभारी म.प्र.) ने म.प्र.महिला कॉंग्रेस के आगामी कार्यों की रूपरेखा बनाई । वर्ष 2023 विधानसभा चुनाव की रणनिती बनाई और कहा कि महिला कॉंग्रेस जनता की लड़ाई सड़को पर आकर लडेगी, म.प्र.महिला कॉंग्रेस संगठन जमीनी स्तर पर तैयार हो गया है। उन्होने 4 वरिष्ठ उपाध्यक्षों जमना मरावी जबलपुर, कविता पाण्डेय रीवा, रश्मी पंवार ग्वालियर, श्रीमती नूरी खान उज्जैन, के नामों की घोषणा की तथा इन सभी को संगठन को पूर्ण रूप से मजबूत करने का लक्ष्य दिया। उन्होंने बताया जनवरी 2022 तक महिला कॉंग्रेस एक चुस्त दुरूस्त एवं सुसंगठित रूप में आयेगी ।

डॉ.श्रीमती अर्चना जायसवाल, अध्यक्ष म.प्र.महिला कॉंग्रेस ने कहा आज महिला कॉंग्रेस की अतिमहत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव हेतु कार्य योजना तैयार की गयी । महिला कॉंग्रेस कमरे में नहीं सड़को पर जनता के बीच जाकर भाजपा की पोल खोलेगी । आने वाले समय में कॉंग्रेस एवं म.प्र. कॉंग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के हाथ मजबूत करेगी । महिला कॉंग्रेस आई टी सेल, लीगल सेल, सोशल मीडिया, एंजियो सेल, महिला उत्पीड़न निवारण सेल का गठन किया गया है जो जनता के हक और हिफाजत की लड़ाई लडे़गा । बैठक में सी.पी.शेखर एवं प्रकाश जैन द्वारा सदस्यता अभियान की जानकारी दी ।

जयश्री पाटील एवं प्रतिभा विक्टर ने बताया 9 दिसंबर को भोपाल ग्रामीण बैरसिया में महिलाओं की एक जन जागरण की वृहद बैठक 12 बजे रखी गयी है। 

कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा तोमर, करूणा शर्मा ने किया और आभार संतोष कंसाना ने माना । बैठक में कई वरिष्ठ कॉंग्रेसजन उपस्थित थे ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment