रग पिकर्स परिवार के बच्चों के साथ स्वच्छ बाल दिवस संपन्न

 

खबर ऩेशन / Khabar Nation

पंडित जवाहरलाल नेहरु की 1 30 वी जयंती के अवसर पर आज गांधीनगर जॉन क्रमांक एक में कचरा बीनने वाले परिवार के बच्चों के साथ सार्थक संस्था एवं नगर निगम के सहयोग से स्वच्छ बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 84 बच्चों ने भाग लिया इस अवसर पर सहायक स्वास्थ्य अधिकार Sri ifteqar Rasool Vishesh रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम के हूं अवसर पर समस्त बच्चों के नाखून काटे गए एवं उन्हें स्वच्छ रहने प्रतिदिन नहाने हाथ धोकर खाना खाने स्वच्छ गिलास में पानी पीने से संबंधित स्वच्छता की जानकारियां उपलब्ध कराई गई कार्यक्रम में बच्चों के साथ संस्था पदाधिकारियों ने केक काटकर Meenal: कैसे करते हैं नए वाहन काम, ड्रायवरों को मिला प्रशिक्षण

 

भोपाल। शहर में कचरा कलेक्शन सहित अन्य कार्यों में लगाए गए नए वाहन किस तरह चलते हैं, इसकी तकनीकी जानकारी ड्रायवरों को फोर्स मोटर्स ने दी। गुरूवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कंपनी के विशेषज्ञों ने नगर निगम के ड्रायवरों को बताया कि वाहन चलाते समय कब-कौन सा गेयर का इस्तेमाल करना है, ताकि ईंधन की बचत हो और वाहन में कोई खराबी भी नहीं आए। सभी तकनीकी को समझने के बाद निगम ड्रायवरों से वाहनों के ट्रायल भी दिलाए गए।

 

नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था के मद्देनजर नए वाहन क्रय किए हैं। नए वाहन आधूनिक तकनीक से लैस हैं। पूर्व के वाहनों की तुलना में नए वाहन की क्षमता अधिक है और साईज में भी बड़े हैं। इन वाहनों को ड्रायवरों को सौंपने से पूर्व निगम ने वाहन सप्लाई करने वाली कंपनी के विशेषज्ञों को बुलाया और ड्रायवरों को प्रशिक्षण दिलवाया। गुरूवार को निगम के 22 ड्रायवरों को प्रशिक्षित किया गया। फार्स मोटर्स के तकनीकी विशेषज्ञों ने बताया कि हम वाहन चलाते समय किस तरह ईंधन की बचत कर सकते हैं। वाहनों में समय से पूर्व कोई खराबी न हो, इसके लिए कौन-कौन सी बारीकियों को समझना जरूरी है, यह भी बताया गया। प्रशिक्षण के अंत में ड्रायवरों से वाहन भी चलवाए गए, ताकि उन्हें वाहन चलाने में कोई और जानकारी चाहिए तो मौके पर मिल सके।

Share:


Related Articles


Leave a Comment