No Plastic Zone बनेगा हावड़ा स्टेशन

रेलवे स्टेशनों पर लगा प्‍लास्टिक पर जुर्माना, पकड़े गये तो लगेगा मोटा जुर्माना

Khabar Nation /खबर नेशन
कोलकाताः अब से प्‍लास्टिक लेकर हावड़ा स्टेशन में प्रवेश नहीं किया जा सकेगा. प्‍लास्टिक के बोतल, कैरीबैग या पैकेट लेकर पकड़े जाने पर मोटा जुर्माना लग सकता है. प्‍लेटफार्म प्रांगण को साफ रखने के लिए हावड़ा सहित पूर्व रेलवे के सभी स्टेशनों पर आगामी २ अक्टूबर से यह नया नियम लागू होने जा रहा है. बुधवार को पूर्व रेलवे के जनरल मैनेजर पीसी शर्मा ने कहा कि प्रत्येकदिन स्टेशनों से  भारी मात्रा में परिमाण में प्‍लास्टिक साफ की जाती है. जिसके कारण पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है. इसलिए पर्यावरण की रक्षा करने के लिए ही यह सख्त कदम उठाया गया है. केवल हावड़ा व बड़े स्टेशन ही नहीं, समस्त स्टेशनों के लिए यह फरमान जारी किया गया. स्टेशन प्रांगण में प्रतिदिन लगभग ७-८ हजार प्‍लास्टिक की बोतल साफ किया जाता है. प्रत्येकदिन यह समस्या बढ रही है. इसलिए यह फैसला लिया गया है.
सियालदह फ्लाई ओवर पर अब नहीं चलेंगे ट्राम! 
कोलकाताः सियालदह फ्लाई ओवर के उपर से ट्रामों को पूर्ण रुप से हटाना होगा. स्वास्थ्य परीक्षा के बाद नवान्न में ब्रिज एडभाइजरी कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है. रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि सियालदह फ्लाई ओवर की वहन क्षमता घटी है. इसलिए ट्राम लाइन को पूर्ण रुप से हटाना होगा. इसके साथ ही पीट के मोटे प्‍लास्तर को हटाना होगा. उसके स्थान पर एक ईंच का आधुनिक प्‍लास्तर करना होगा. रिपोर्ट की जांच कर आगे का कदम उठाया जायेगा. यह जानकारी नवान्न सूत्रों से जानकारी मिली है.  उल्लेखनीय है कि सियालदह फ्लाई ओवर के १०० मीटर अंश में स्वास्थ्य परीक्षा का कार्य १५ अगस्त को शुरु हुआ. तीन दिन फ्लई ओवर बंद था. विभिन्न वजन के गाड़ी को खड़ा कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. ९ सेंसर लगाया गया था. केवल सियालदह फ्लाई ओवर ही नहीं माझेरहाट में दुर्घटना के बाद से ही सरकार ने विभिन्न फ्लाई ओवरों की स्वास्थ्य परीक्षा कराने का फैसला लिया था. इस बीच हावड़ा बंकिम सेतु सहित इसबीच कई सेतुआें का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है.

Share:


Related Articles


Leave a Comment