एक दिया पुरखों के नाम परम्परा में आज झिलमिलाएगे शहर के मुक्तिधाम पुरखों की पुण्ययाई को याद करने मुक्तिधाम में दीप जलायेंगे प्रभात झा

 

दशकों से इस परम्परा को बढ़ा रहे राज्यसभा सांसद

खबर नेशन /Khabar Nation 

गवलियर:

दीपोत्सव के रंगीन त्यौहार पर उन पूर्वजों को भी स्मरण किया जाए जिनकी सद्भावना औऱ आशीष से हमारे जीवन की मंगलयात्रा निर्धारित होती है इस सोच को धरातल पर उतारने के लिये  भाजपा राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा गत वर्ष की भांति इस बार भी छोटी दीपावली नरक चैदस के अवसर पर शहर के मुक्तिधामों पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजनों के साथ पूर्वजों की स्मृति में दीपक जलाऐंगे एवं बड़ी दीपावली 27 अक्टूबर को सांय 5 बजे लक्ष्मी बाई की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि एवं दीप जलाए जाऐंगे एवं सांय 5.30 बजे जेएएच में स्व. प्रेमचन्द नागपाल की स्मृति में दीप दान एवं मरीजों को फल वितरण किया जाएगा । 

दिनांक 26 अक्टूबर छोटी दीपावली के अवसर पर सांय 4.30 बजे मुरार मुक्तिधाम पर सांय 5 बजे चार शहर का नांका एवं 5.30 बजे लक्ष्मीगंज शमसान गृह पर दीप जलाए जाऐंगे ।  इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजनों से आग्रह किया है कि कार्यक्रम में उपस्थित रहें ।उल्लेखनीय है कि दीवाली से एक दिन पहले नरक चौदस को हमारे कल्चर में पुरखों को याद करने की गौरवशाली परम्परा है।सांसद प्रभात झा बर्षो से यह आयोजन शहर के सभी मुक्ति धामों पर करते रहे है।

माननीय श्री प्रभात झा 26 एवं 27 अक्टूबर को ग्वालियर प्रवास पर रहंेंगे ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment