जब भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज गले मिले लोग देखते रह गए

 

खबर नेशन / Khabar Nation
इंदौर। इंदौर में राजनीति का जो रंग दिखाई दिया उसे देखकर हर कोई दंग रह गया।इस नज़ारे को देखने वालों की आंखें फटी रह गयी।गौरतलब रहे  कि प्रदेश की सियासत में अपना अहम दखल रखने  वाले कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ठहाका लगाते देखे गए।इस मौके पर मौजूद खजराना के नेता अन्नू पटेल ने कहा दोनों नेता एक दूसरे से गले भी मिले। अन्नू पटेल ने इसे स्वस्थ राजनीति का उदाहरण बताया।
शहरी विकास मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों द्वारा  शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस कमेटी में कांग्रेसी सांसद दिग्विजय सिंह भी शामिल है। निरीक्षण के दौरान कमेटी के सदस्यों का स्वागत सत्कार किया जा रहा था उस समय कैलाश विजयर्गीय भी वहां पहुंच गए।
तभी दिग्विजयसिंह और कैलाश विजयवर्गीय का आमना सामना हुआ तो दिग्विजयसिंह ने कैलाश विजयवर्गीय के कान में कुछ कहा और इस पर दोनों नेता खिलखिला कर हंस दिए और गले मिल लिए। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को मालवी पगड़ी भी पहनाई । दोनों नेता देर तक एक दूसरे से हंस-हंसकर बात करते रहे। इस दौरान वहां मौजूद इंदौर के सांसद शंकर लालवानी व अन्य लोग दिग्विजय और विजयवर्गीय के इस अंदाज को समझने का प्रयास करते रहे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment