अब होगी म.प्र. के उधोग एंव व्यवसाय के उन्नति की शुरूआत

 

 खबर नेशन / Khabar Nation  

  कॉम्पिस्ट अध्यक्ष गोविन्द गोयल  ने कहाँ कि मुख्यमंत्री कमलनाथ  ने उधोग को बढ़ाने में एक अनूठी एंव जबरदस्त पहल की है । उघोग जगत एक लंबे समय से उधोग की स्थापना एंव उसे चलाने में आने वाली कठिनाइयों को सहन कर रहा था, और यही कारण है कि म.प्र के औधोगिक एंव व्यवसायिक विकास में मुख्य रुप से बाधक बना हुआ है । जिसको कॉम्पिस्ट ने मुख्य मंत्री  के सम्मुख रखा भी है । म.प्र. जो कि देश के मध्य में है, लॉजिस्टिकलि कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से त्रिपुरा तक जाने वाले अधिकतर सामान म.प्र. की सड़कमार्ग से जाता है, इसलिये म.प्र. की औधोगिक क्षैत्र में समुचित विकास किया जाना आवश्यक है और मुख्यमंत्री कमलनाथ  की इस पहल से निश्चित ही म.प्र. में उधोग बढ़ेगा, व्यवसाय बढ़ेगा तथा म.प्र. के आम नागरिक को रोजगार भी मिलेगा ।

 

अत्यंत हर्ष का विषय है कि मध्यप्रदेश शासन शीघ्र ही म.प्र. टाइम बाउंड क्लियरेंस एक्ट – 2019 लाने जा रही है जिसका प्रारूप बन चुका है और शीघ्र ही मंत्रिमंडल से भी अनुमति मिलने वाली है । कॉम्पिस्ट, मुख्यमंत्री   एंव मध्य प्रदेश शासन की इस पहल का स्वागत करता है । इस एक्ट के तहत उधोगो को लगने वाली 20 अनुमतियाँ ऑनलाइन (ONLINE) ही मिल जायेंगी तथा अन्य 16 अनुमतियाँ 7 दिन की निश्चित अवधि में दे दी जावेंगी । इसको लाने से यह आशा की जा सकती है कि उद्योग, व्यापार व व्यवसायिक सेवाओं में सरलीकरण की प्रक्रिया और तेजी से होगी तथा भ्रष्टाचार भी कम होगा, इससे उद्यमियों को अपने उद्योग लगाने में समय कम लगेगा, जिससे कि उद्योग लगाने की लागत में कम से कम 20% की कमी आएगी । कॉम्पिस्ट मध्यप्रदेश शासन से अपेक्षा करता है कि वह इस एक्ट के क्रियान्वयन के लिए जो समिति बनाएगी उसमें कॉम्पिस्ट के प्रतिनिधि को इस समिति में मुख्य रूप से सम्मिलित करे जिससे कमलनाथ  की भावनाओं का जमीनी स्तर पर शीघ्र कियान्यवन हो ।

 

मध्यप्रदेश शासन की इस पहल पर मुख्यमंत्री  को पुन धन्यवाद ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment