गांधी स्टायल - जम्मु-कश्मीर निवासियों के समर्थन में मोबाईल उपवास

 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एक व्यक्ति नही बल्कि विचारधारा है।  -एड. आराधना भार्गव

खबर नेशन / Khabar Nation

भोपाल । आज पूरा राष्ट्र महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मना रहा है। गांधी ने व्यक्ति के स्वस्थ्य रहने के तरीकों पर विशेष ध्यान दिया था। अगर हम उन्हें माने तो हमें फिटनेस सेन्टर एवं आहार विशेषज्ञ के पास जाने की जरूरत नही होगी। उन्होने उपवास, आहार, पैदल चलने, नशीले पदार्थ से बचने तथा मेडिटेशन पर विशेष ध्यान दिया था। आज के परिवेश में अगर हम यह देखें कि लोग गांधी के इन सिद्धांतों पर चलने का प्रयास नही कर रहे है। गांधी आज वोट बैंक की वस्तु बनकर रह गए है। आज के अखबार में मेने पढ़ा कि छिन्दवाड़ा में युवक कांग्रेस ने गांधी प्रतिमा का दूध से अभिषेक किया। अगर छिन्दवाड़ा के कांग्रेसी गांधीजी को सच्ची श्रृद्धान्जली देना चाहते तो गांधी प्रतिमा के निकट और कन्या महाविद्यालय की दीवार से लगी शराब की दुकान का विरोध करते  । गांधी ने उपदेश दिया था की नशे से बचें। इससे भयंकर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। शराब हृदय रोगों, मधुमेय और कई केंसर की घटनाओं को बढ़ा सकता है। बापू के विचार से लगता है छिन्दवाड़ा के कांग्रेसियों का कोई रिश्ता नाता नही है।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और नशे का धन्धा उनकी छत्रछाया में फल-फूल रहा है। अब तो हर जिले में हवाई अड्डे खोले जाने का प्रस्ताव है और हर हवाई अड्डे पर शराब की दुकान धड़ल्ले से चलाने का ऐलान सरकार ने किया है। आज के दिन सरकारों को यह सोचना होगा क्या गांधी की 150 वी जयंती पर उन्हें माल्यार्पण करके श्रृद्धान्जली देकर वे आपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेगें या गांधी के सिद्धांत पर चलते हुए गांव में कुटीर उद्योग चालू कराकर गांव को आर्थिक मजबूती देते हुए स्मार्ट गांव बनाइगे। गांव में रोजगार का आभाव नवजवानों को शहर की ओर पलायन करने पर मजबूर कर रहा है।

आज मैं गांधीजी को सच्ची श्रृद्धान्जली देने तथा जम्मु-कश्मीर जो कि भारत का अभिन्न अंग है मानते हुए वहाँ के निवासियों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए, मैं आज सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक अपना मोबाईल बन्द करके मोबाईल उपवास कर रही हूँ। रात्रि 10 बजे के बाद अपना मोबाईल चालू करूंगी मोबाईल बन्द होने पर जो साथी मुझसे फोन पर बात नही कर पायेगें उनसे क्षमा प्राथी हूँ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment