गांधी संकल्प यात्रा सामाजिक सरोकार की यात्रा है

 

केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री मनसुख मांडविया इंदौर में 

गांधी संकल्प पद यात्रा में हुए शामिल

गांधी संकल्प यात्राओं के माध्यम से सांसद दे रहे गांधी जी का संदेश

खबर नेशन / Khabar Nation 

भोपाल। महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा 2 अक्टूबर से प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में निकाली जा रही गांधी संकल्प यात्राएं यात्राएं राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के विचारों को जनमानस तक पहुंचाने का काम कर रही हैं। सभी सांसद अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में यात्रा के माध्यम से सिंगल यूज पॉलीथीन मुक्त भारत और स्वच्छता का संदेश देकर लोगों को गांधीजी के विचारों से अवगत करा रहे हैं।
इंदौर के भागीरथपुरा के विभिन्न बूथों पर रविवार को गांधी संकल्प यात्रा केन्द्रीय रसायन व उर्वरक राज्यमंत्री श्री मनसुख मांडविया एवं सांसद श्री शंकर लालवानी के नेतृत्व में जनजागरण करते हुए निकली। पद यात्रा में 150 से भी ज्यादा बच्चे गांधी की वैशभूषा में बाल गांधी बनकर चल रहे थे। इस अवसर पर श्री मनसुख मांडविया ने कहा कि गांधीजी के विचारों को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने पूरे देश में स्वच्छता मिशन पर विशेष ध्यान दिया। तंदूरूस्त स्वास्थ्य ही तंदूरूस्त राष्ट्र का निर्माण करेगा। उन्होंने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने दृढ निश्चय कर देश के विकास को तीव्र गति से आगे बढ़ाया है। इस दौरान सांसद श्री शंकर लालवानी, जिला अध्यक्ष श्रीगोपीकृष्ण नेमा, महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता ने भी अपने विचार रखे।
खजुराहो लोकसभा के राजनगर विधानसभा में लवकुशनगर मंडल के टहनगा से रविवार को  सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में गांधी संकल्प यात्रा में प्रारंभ होकर ग्राम पीरा पहुंची। सांसद श्री शर्मा ने आज खजुराहो लोकसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में पदयात्रा करते हुए लोगों से स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त भारत जैसे विषयों पर चर्चा की। उन्हांेने कहा कि जिस प्रकार महात्मा गांधी ने स्वच्छता का मार्ग प्रशस्त किया था उसका अक्षरशः पालन करते हुए मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की जो निरंतर देश में आंदोलन का रूप ले चुका है, लेकिन इसकी राह में सिंगल यूज प्लास्टिक बड़ी बाधा है, जिससे हम सबको मुक्ति जरूरी है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री मलखान सिंह, जिला महामंत्री श्री अरविंद पटैरिया सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सतना लोकसभा के चित्रकूट में जमुआनी से शुरू ‘गांधी संकल्प यात्रा’ का नेतृत्व सांसद श्री गणेश सिंह ने किया। पदयात्रा के दौरान सांसद श्री सिंह ने नागरिकों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्श जैसे स्वच्छता, सरलता, खादी उपयोग व अहिंसा को अपनाने के लिए प्रेरित किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता को जनआंदोलन बनाया है इसे हम सबकों मिलकर पूरा करना है। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री सुरेंद्र सिंह गहरवार, वरिष्ठ नेता श्री शंकर दयाल त्रिपाठी सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सागर लोकसभा के खुरई विधानसभा में आज सांसद श्री राजबहादुर सिंह के नेतृत्व में गांधी संकल्प यात्रा प्रारंभ हुई। उन्होंनेे पदयात्रा के दौरान लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव एवं स्वच्छता के फायदे बताते हुए महात्मा गांधी जी के पदचिन्हों पर चलकर जीवन को सार्थक बनाने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व मंत्री व विधायक श्री भूपेंद्र सिंह, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री सुखदेव मिश्रा, श्री लखन सिंह, श्री माधव सिंह सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भारत सरकार के केन्द्रीय रसायन व उर्वरक राज्यमंत्री तथा गांधी संकल्प यात्रा की दृष्टि से मध्य प्रदेश के प्रभारी श्री मनसुख भाई माडविया ने रविवार को इंदौर में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा क्षेत्रों में सांसदों एवं वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में चल रही गांधी संकल्प यात्रा की समीक्षा की।
श्री मनसुख भाई माडविया ने कहा कि गांधी संकल्प यात्रा सामाजिक सरोकार की यात्रा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी गांधी संकल्प यात्रा की समीक्षा गहरी रुचि के साथ कर रहे हैं। देश भर से प्रत्येक संसदीय क्षेत्र की जानकारी उन तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि गांधी संकल्प यात्रा में संगठनात्मक दृष्टि के साथ साथ भावनात्मक पक्ष का भी ध्यान रखना चाहिए। उन्हांेने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद एवं विधायकों सहित समस्त कार्यकर्ताओं को आमजन तक पहुचकर गांधी जी के विचारों से रूबरू कराकर स्वच्छ भारत के लिए प्रेरित करना है।
उन्होंने समीक्षा के दौरान कहा कि जिला स्तर व स्थानीय स्तर पर सामाजिक कार्यकर्ताओ, सामाजिक संगठन तथा स्थानीय प्रसिद्व व्यक्ति को भी इस यात्रा में सम्मिलित करना चाहिए। उन्होंने प्रत्येक मंडल स्तर पर 3 से 4 दिन की यात्रा बनाने का आग्रह किया।  
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment