पूजन सामग्री के लिए पहली पसंद बने संचयनी और सुपात्र

 

 

 

 

- गणेश पंडालों सहित रहवासी भी कर रहे उपयोग

खबर नेशन / Khabar Nation

 

भोपाल। गणेश उत्सव पर शहर को साफ-स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए शुरू कि गए ग्रीन गणेश-स्वच्छ भोपाल अभियान में नागरिक बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। नगर निगम की ओर से उपलब्ध कराए गए पूजन सामग्री के लिए डिब्बे (सुपात्र) और इन्हें निष्पादन स्थलों तक ले जाने के लिए 10 विशिष्ट वाहन संचयनी पहली पसंद बन गए हैं।

 

नगर निगम का उद्देश्य था कि पंडालों और मंदिरों से निकलने वाली पूजन सामग्री को किसी नदी-तालाब में विसर्जित करने की बजाए, उसका दोबारा वैज्ञानिक तरीके से उपयोग हो। इसके लिए नगर निगम ने ग्रीन गणेश-स्वच्छ भोपाल अभियान शुरू किया है। जिसके तहत झांकी पंडाल से पूजा-अर्चना सामग्री को एकत्रित कर आगरबत्ती बनाई जाएगी। अभियान के तहत निगम ने सभी 19 जोनों में स्थित मंदिर, झांकी पंडाल से पूजा-अर्चना सामग्री एकत्रित करने के लिए 10 वाहन लगाए हैं। वहीं पूजन उपादानों को एकत्र करने के लिए दानापानी, यादगार ए शाहजहानी और भदभदा में अलग से व्यवस्था की गई है। जबकि पूजा उपादानों को शहर के बड़े-बड़े झांकी पंडालों को चिंहित कर इसमें 50 सुपात्र रखे गए, इन सुपात्रों को रूट चार्ट अनुसार संचयनी वाहन उठाकर निष्पादन स्थल तक पहुंचा रहेहैं।

 

स्वच्छ पंडाल को मिलेगा पुरूस्कार

 

झांकी पंडालों में स्वच्छता बनाए रखने के दृष्टिगत एक प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है, जिसके तहत प्रथम आने वाले गणेश पंडाल को 51 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले पंडालों को 21 एवं 11 हजार एवं तीन अन्य पंडालों को भी 5-5 हजार रुपये की सांत्वना राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment