कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े


Khabar Nation /खबर नेशन
इंदौर। कड़ाके की ठंड में गरीब व अनाथ बच्चों व बुजुर्गों को गर्म कपड़ों के अभाव में न जीना पड़े इसके लिए श्रीमती तारादेवी मालवीय मानव सेवा  संस्थान ने एक कदम सेवा की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था प्रमुख संतोष मालवीय,मनीष मालवीय और सोनू मालवीय व अन्य प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में गर्म कपडे स्वेटर,कम्बल,मफलर,शॉल व रेडीमेड गारमेंट्स आदि बांटे।श्रीमती तारादेवी मालवीय मानव सेवा संस्थान  ने गरीब परिवार को ठंड से बचाने का प्रयास किया है।इस मौके पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर बच्चों व वृद्धों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें गर्म कपड़े बांटे गए।संस्था प्रमुख संतोष मालवीय ने बताया इसके तहत  समूह ने गर्म कपड़ों को एकत्रित किया। उसके बाद झुग्गी झोपडिय़ों में जाकर, वृद्धाश्रम व अनाथाश्रम और कुष्ठ रोगियों के बच्चों को गर्म कपड़े बांटे। गर्म कपड़े प्राप्त कर बच्चों के साथ परिवार में लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।संतोष मालवीय का कहना है गरीब बुज़ुर्गों बच्चों को ठंड से ठिठुरते देखा तो उनके लिए कुछ करने की इच्छा जागी।तब संस्था द्वारा विभिन्न स्थानों पर जाकर करीब 300 सेअधिक  ऊनी कपड़े बांटे गए। श्रीमती तारा देवी मालवीय मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष संतोष मालवीय ने कहा देश का कोई नागरिक को कोई तकलीफ न हो यह सुनिश्चित करना सभी देशवासियों का दायित्व होना चाहिए।

Share:


Related Articles


Leave a Comment