वार्षिक उत्सव पढ़ाई के साथ प्रतिभा निखारने का अवसर

 

 

लोंग दी लची पर नन्हें बच्चों ने दिखाया पंजाबी रंग

 

इंदौर। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच जे.के.मेमोरियल कॉन्वेंट हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव  धूमधाम से मनाया गया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत के विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति की झलक को कला के माध्यम से बिखेरा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शेख अलीम ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा न सिर्फ मनुष्य के अंदर हर विषय के बारे में जानने और चीजों को सीखने-समझऩे की क्षमता विकसित करती है, बल्कि मनुष्य  के शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रुप से भी विकास करने में उसकी मदद करती है।स्कूल के डॉयरेक्टर अब्दुल हफ़ीज़ ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की । उन्होंने अपने उदबोधन में कहा आज के दिन का इंतजार हर बच्चों को रहता है। वे इस मंच से अपनी प्रतिभा को दिखा सकते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ अपनी प्रतिभा को निखरने का यह अवसर होता है। आजादनगर स्थित जे.के.मेमोरियल कान्वेंट हाई स्कूल के सालाना जलसे में तकरीबन 500 बच्चों ने एकल एवं समूह गान प्रतियोगिता, कव्वाली,शिक्षाप्रद ड्रामा एक्टिविटीज,एकल एवं  सामूहिक नृत्य  एवं वर्तमान मुद्दों पर वाद विवाद प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लियाI जलसे में कव्वाली भर दो झोली मेरी या मुहम्मद काफी पसंद की गई। एसिड अटैक, सेव द  गर्ल्स चाइल्ड जैसी प्रस्तुतियों को काफी सराहाया गया। पंजाबी सांग लोंग दी लची पर पूरा माहौल झूम उठा। ओ री चिरैया नन्ही सी चिड़िया,अंगना में फिर आजा रे, बाला बाला.. शैतान का साला,डांस पे चांस और छूना है आसमां' गीतों पर बच्चों की हुनरमंद डांस प्रस्तुति को तलियो की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। नो यूज पालीथिन' विषय पर नाट्यप्रस्तुति सराही गई। छात्र-छात्राओं और मेहमानों को संस्था द्वारा स्नेहभोज करवाया गया। प्रतिभाशाली  विद्यार्थियों और अतिथियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया I विशेष अतिथि के रूप में मुशर्रफ खान, शैलेन्द्र मौर्या, सूरज  कनोडिया, एडविन  मसीह सर, भूपेंद्र ठाकुर, आनंद गायकवाड सर, शफी शेख,ताहिर कमाल सिद्दीकी, प्रोफेसर असद खान,,मुश्ताक खान सर, जावेद खान,शेख शाकिर,शमसुद्दीन मेव ने शिरकत कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।  सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ के साथ संस्था द्वारा किया गया।कार्यक्रम का खूबसूरत संचालन शिरीन  खान और शादाब शाह ने किया। जबकि आभार स्कूल संचालक अब्दुल हफीज बनारसी ने किया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment