भाजपा ने की चुनाव आयोग को शिकायत, प्रभात झा को जान से मारने की धमकी

कांग्रेसी गुंडागर्दी का खुला सबूत
 

सिंधिया और बावरिया की उपस्थिति में धमकी दी गई
 

चुनाव में हिंसा फैलाना चाहते हैं सिंधिया
 

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद प्रभात झा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत को भेजे ज्ञापन में पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरूद्ध गुंडागर्दी को प्रोत्साहन और निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत की हैं। प्रदेश कार्यालय के एक शिष्ठ मंडल ने भोपाल में प्रदेश के निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए कांग्रेस सांसद के कृत्य को गंभीर और आचार संहिता का उल्लंघन बताया हैं। शिष्ठ मंडल में प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल, राजो मालवीय, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, एस.एस. उप्पल शामिल थे।
 

शिष्ठ मंडल ने 12 फरवरी की घटना बयान करते हुए बताया कि कोलारस के रिजोदी गांव में कांग्रेस कार्यकर्ता रमेश परिहार ने सिंधिया की उपस्थिति में सभा के दौरान सार्वजनिक रूप से प्रभात झा को जान से मारने की धमकी दी थी। रमेश परिहार धमकियां देता रहा और ज्योतिरादित्य सिंधिया मुस्कुराते हुए उनकी हौसला अफजाई करते रहे। यह कृत्य निदंनीय, अशोभनीय और आचार संहिता का उल्लंघन हैं। धमकी भरे शब्दों की रिकार्डिंग पत्रकारों के पास मौजूद हैं जो निर्वाचन अधिकारी द्वारा तैनात वीडियो रिकार्डिंग दल ने की हैं। शिष्ठ मंडल ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया हैं कि सिंधिया और उक्त कार्यकर्ता के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करें। इस घटना ने कांग्रेस की खतरनाक मानसिकता का सबूत दिया हैं। बात भी साबित होती हैं कि सिंधिया का इरादा खतरनाक, असामाजिक तत्वों को चुनाव क्षेत्र में इस्तेमाल कर जनता को भयाक्रांत करना हैं। इससे निर्वाचन के दौरान हिंसा भी फैल सकती हैं।
 

ज्ञापन पेश करते हुए शिष्ठ मंडल ने कहा कि मुंगावली और कोलारस क्षेत्र में प्रभात झा की प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका हैं। इसमें व्यवधान उत्पन्न करना कांग्रेस की फितरत बन चुकी हैं। शिष्ठ मंडल ने बताया कि कोलारस ग्राम रिजौदा की घटना के वक्त कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दीपक बावरिया भी मंच पर मौजूद थे। उनका मौन घटना का समर्थन ही माना जायेगा। कांग्रेस इस स्तर पर उतरकर चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रही हैं। शिष्ठ मंडल ने घटना का संज्ञान लेकर तुरंत कार्यवाही का आग्रह किया हैं। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment