सोनकच्छ में लाइव स्ट्रीम से किसानों द्वारा मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया।


कल्किराज डाबी/खबर नेशन/Khabar Nation
सोनकच्छ प्रतिनिधि:-18 दिसंबर रायसेन में आयोजित किसान सम्मेलन का सीधा प्रसारण सोनकच्छ अनाज मंडी मे भी लाइव स्ट्रीम के माध्यम से किया गया। मुख्यमंत्री ने रायसेन में एक क्लिक से खरीफ फसल-2020 की क्षति राहत की 1600 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश के किसानों के खाते में डाली।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केन्द्र द्वारा पारित तीन कृषक कानूनों के बारे में विस्तार से किसानों को जानकारी दी। मुख्यमंत्री के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी किसानों के लिये किये जा रहे बदलावों के बारे में किसानों को बताया।

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का सीधा प्रसारण देखने के लिये सोनकच्छ के विभिन्न ग्रामों से किसान सोनकच्छ मंडी परिसर में एकत्रित हुए। कृषि विभाग के  श्री बी एल ठाकुर ने बताया की आज माननीय मुख्यमंत्री द्वारा खरीफ 2020 राहत राशि के वितरण करने के सीधे प्रसारण को देखने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इसमें तहसील स्तर  और पंचायत स्तर पर किसानों को बुलाया गया था तथा  सिंगल क्लिक  के माध्यम से उनके खातों में राशि डाली गई है। आज सोनकच्छ तहसील में कुल 24 गांव के किसानों के खातों में राशि डाली गई सोनकच्छ तहसील में कुल 73 करोड़ की मुआवजा राशि बनती है उसमें से 33 प्रतिशत  राशि 22 करोड़ के करीब किसानों के खातों में डाली जाएगी आज केवल 24 गांव के  2 हेक्टेयर वाले छोटे किसानों  को 16000 तथा बड़े किसान को 13500 प्रति हेक्टेयर के मान से 33 प्रतिशत राशि डाली गई है।
   कार्यक्रम में तहसीदार जी एस पटेल , नायब तहसीदार सुनिल पिडियार, भाजपा सोनकच्छ ग्रामीण अध्यक्ष हरेंद्र सिंह पिलवानी, जितेन्द्र सिंह सेंधव, महेश पाटीदार, किसान नेता विजेंद्र सिंह मनासा , राजस्व विभाग, कृषि विभाग , पुलिस विभाग  सहित गणमान्य अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम में किसानों की संख्या कम थी जिसके कारण बहुत सी कुर्सिया खाली रह गई।

Share:


Related Articles


Leave a Comment