धार रोड पर कॉलोनाइज़र और स्टाम्प वेंडर की मिली शिकायत

 

खबरनेशन/Khabarnation

 मुख्यमंत्री और आला अफसरों से करेंगे शिकायत

 

 

इंदौर।शहर में कालोनाईजर और स्टाम्प वेंडर की मिलीभगत से शासन को चूना लगाने के एक बड़े मामले की शिकायत मिली है।पुरानी तारीख में नोटरी तैयार करने यह मामला गंभीर अपराध है। यह एक तरह से फर्जी दस्तावेज तैयार करना और शासन व आम लोगों से धोखाधड़ी करने का मामला है।  शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मंजूर बेग और कांग्रेस नेता जाकिर खान ने अपने बयान में मामले को उजागर करते हए बताया कि मध्यप्रदेश शासन जिला प्रशासन बरसों पुरानी अवैध कॉलोनियों को वैध करने जा रहा है,वही इंदौर के भूमाफिया  शासन को चूना लगाते हुए गुमराह कर रहे हैं।हाल ही में कृषि जमीनों पर काटी गई कॉलोनी को पुरानी नोटरियों के आधार पर शासन को घुमाकर वैध कराने में लगे हुए हैं।बताते हैं कि  धार रोड स्थित आसपास खेत की जमीनों पर बिना अनुमति बिना डायवर्शन कराएं कॉलोनी में प्लाट काटे जा रहे हैं।न्यू लक्ष्मी कॉलोनी के नाम से 10 से 15 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से मध्यम वर्ग के लोगों का गुमराह कर प्लाट ऊंचे दामों पर बेचे जा रहे हैं। कॉलोनी संचालक द्वारा स्टाम्प वेंडर सांठगांठ कर पुराने स्टाम्प ओपन कर लिखा-पढ़ी की जा रही है। अवैध कालोनियों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन कर संभागायुक्त, जिलाधीश, डीआईजी,एसपी, लोकायुक्त को ज्ञापन देकर अवैध कालोनियों के दस्तावेज सौंपे जाएंगे।उन्होंने मांग की है कि शासन को धोखा देने वाले कॉलोनाइजर पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।सही ढंग से जांच हो तो ऐसे धोखाधड़ी करने वाले भूमाफिया और स्टाम्प वेंडर के काले कारनामे उजागर हो सकते हैं।समय रहते प्रशासन नहीं जागा तो आमजनता फिर ठगी से रह जायेगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment