ट्रक छोड़कर भागे मादक पदार्थ के तस्कर

 

थाना नीमच केंट को मिली बडी सफलता, 07 क्विंटल 03 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जप्त, 02 तस्कर नामजद
नरेन्द्र गेहलोत / खबर नेशन / Khabar Nation
नीमच। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुन्दर सिंह कनेष एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुुक्ल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक अजय सारवान के नेतृत्व मे नीमच केंट पुलिस टीम द्वारा ट्रक के अन्दर युरिया खाद के कट्टों के निचे छुपाकर ले जाया जा रहा 07 क्विंटल 03 किलोग्राम डोडाचुरा जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। 
थाना नीमच केंट पुलिस टीम को दिनांक 16.09.2020 की रात्रि सूचना प्राप्त हुई कि तुफान पिता मोहन दायमा जाति बंजारा निवासी अरनिया चन्द्रावत थाना मनासा जिला नीमच का टाटा मिनी ट्रक क्रमांक जीजेःडब्ल्यू-3254 में खाद के कट्टों के निचे डोडाचुरा भरकर ट्रक ड्रायवर बाबुलाल पिता पुराराम जाट निवासी बायतु जिला बाड़मेर के साथ मनासा तरफ से लेकर जैतपुरा फंटा होते हुए राजस्थान जाने वाला है। पुलिस टीम द्वारा सूचना पर कार्यवाही करते हुए रात्रि में जावद फंटे पर ट्रक को रोकने का ईशारा करते ट्रक ड्रायवर द्वारा दूर से ही पुलिस टीम को सामने देख ट्रक रोककर ट्रक चालक बाबुलाल एवं साथ में बैठा तुफान बंजारा सड़क किनारे झाडियों तरफ भाग गये, जिन्हे पुलिस फोर्स द्वारा काफी देर तक तलाश किया गया परन्तु आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये। ट्रक की तलाशी के दौरान उत्तम युरिया खाद के कटटों के निचे अवैध रूप से तस्करी कर ले जाया जा रहा 07 क्विंटल 03 किलोग्राम डोडाचुरा जप्त किया जाकर दोनो आरोपियों तुफान पिता मोहन दायमा जाति बंजारा निवासी अरनिया चन्द्रावत थाना मनासा जिला नीमच एवं ट्रक ड्रायवर बाबुलाल पिता पुराराम जाट निवासी बायतु जिला बाड़मेर केे विरूद्व थाना नीमच केंट पर अपराध क्रमांक 404/20 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंतीबद्व कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में फरार आरोपियों की तलाश जारी है। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक अजय सारवान, उनि सुमित मिश्रा एंव पुलिस टीम का महत्तवपुर्ण योगदान रहा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment