मध्यप्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने डाली डकैती


वन विभाग ने पुलिस थाने में की शिकायत 

भूमिका सामने आने पर मुख्यमंत्री ,मंत्री ठाकुर को तत्काल पद से हटायें , कांग्रेस ने की मांग


खबर नेशन Khabar Nation
मध्यप्रदेश की की पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के खिलाफ वन विभाग के अधिकारियों ने डकैती का प्रकरण दर्ज करने की शिकायत की है । गौरतलब है कि शिकायत में वन विभाग द्वारा अवैध तरीके से मोरम के कार्यों को लेकर इंदौर जिले के मऊ तहसील में वन विभाग में उषा ठाकुर समर्थकों के जेसीबी और अन्य वाहन जप्त कर लिए थे। उल्लेखनीय है कि महू विधानसभा क्षेत्र सुश्री ठाकुर का ही  निर्वाचन क्षेत्र है।
वन परीक्षेत्र सहायक बड़ौदा राम सुरेश दुबे ने इंदौर जिले के बडगौंदा थाने में एक शिकायत दी है कि मंत्री उषा ठाकुर और उनके साथ आए अन्य लोगों ने वन विभाग द्वारा जप्त किए गए ।जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए डकैती डालकर ले गए ।श्री दुबे ने 10 जनवरी को पीके मोरम डालकर सड़क बनाने के कार्य में वाहनों को जप्त किया था। जिस का प्रकरण भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 20(ज)41 के तहत प्रकरण बनाया था ।इस प्रकरण का क्रमांक 461/ 23 है । शासकीय कार्य में बाधा डालकर डकैती डालते हुए मंत्री उषा ठाकुर के साथ मनोज पाटीदार, सुनील यादव अमित जोशी, वीरेंद्र आंजना सुनील पाटीदार ,प्रदीप पाटीदार, सूरज एवं अन्य लोग शामिल थे ।
इस मामले को लेकर जब मंत्री उषा ठाकुर से संपर्क करना चाहा तो उनका फोन बंद मिला। इसी के साथ ही उनके सहयोगियों के भी फोन बंद आ रहे थे। जिन से लगातार संपर्क करने की कोशिश करने के बाद भी संपर्क नहीं हो सका।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री अवैध उत्खनन के माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात करते है
और कहते हैं कि मैं ऐसे माफियाओं को छोडूंगा नहीं , वही दूसरी तरफ प्रदेश की ही मंत्री के संरक्षण में उनके क्षेत्र में खुलेआम अवैध उत्खनन चल रहा है और अवैध रूप से वन परिक्षेत्र में बगैर अनुमति के सड़क का निर्माण कार्य भी  किया जा रहा है और जब अधिकारियों ने निष्पक्ष तरीके से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की तो मंत्री जी के दबाव में ज़ब्त गाड़ियों को बलपूर्वक शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए दबंगो ने छुड़वा लिया।
यह पूरा मामला बेहद ही गंभीर है ,सरकार इस मामले में
दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें , दोषियों को क़तई बख्शा नहीं जाये।
साथ ही कांग्रेस मांग करती है कि इस पूरे मामले में प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर की भूमिका सामने आने पर मुख्यमंत्री तत्काल उन्हें पद से हटाए और उन पर भी इस मामले में अपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई हो।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment