मालदा में गिरफ्तार जेएमबी के दो आतंकियों का काश्मीर कनेक्शन ?

 कई सनसनीखेज तथ्य आये सामने 

Khabar Nation /खबर नेशन


कोलकाताः गिरफ्तार जेएमबी आतंकियों के साथ काश्मीर कनेक्शन है! गिरफ्तार आतंकियों से जब्त की गयी पेनड्राइव व लैपटॉप से कई सनसनीखेज तथ्य पाये गये हैं. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले मालदा से अब्दूल बारी व नाजिमुद्दिन खान नामक दो जेएमबी आतंकी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था. उत्तर दिनाजपुर मॉड्यूल के गिरफ्तार दोनों बारी व नाजिमुद्दिन दो क्षोर थे.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब्त पेनड्राइव में काश्मीर में मृत कई आतंकियों नाम हैं. यहां तक कि काश्मीर में सुरक्षा संबंधी तथ्य भी इस पेन ड्राइव में मौजूद है ऐसी जानकारी मिली है. जानकारी मिली है कि काश्मीर में कहां कितनी सेना तैनात है, पेनड्राइन में वह जानकारी भी है. इसके बाद ही खुफिया अधिकारियों के माथे की शिकन और बढ़ गयी है. काश्मीर में पाक आतंकियों के साथ तो क्या जमात-उल मुजाहिदिन बांग्लादेश के आतंकियों का सक्रिय संबंध है. काश्मीर में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश इस आतंकी संगठन ने बनायीथी. जांच अधिकारियों के नजर में यह बात सामने आयी. गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ कर पुलिस को जानकारी मिली है कि फकीर दिनाजपुर नामक इस मॉड्यूल को नया बनाया गया था. नये सदस्यों को दोनों आतंकी प्रशिक्षण देते थे. एनआरसी को लेकर उत्तर बंगाल में अल्पसंख्यकों को उकसाने का जीएमबी ने लक्ष्य रखा था. उसी लक्ष्य की ओर संगठन बढ़ाने का कार्य वे कर रहे थे.उल्लेखनीय है कि गत महीने में गया से जेएमबी के भारत शाखा का ईजाज प्रधान था. खगड़ागढ़ विस्फोट के मुख्य साजिशकर्ता ईजाज था. उससे पूछताछ से पता चले तथ्यों के आधार पर ही एक एकएक कर एसटीएफ की जाल में अब्दुल बारी, नाजिमुद्दिन खान व आबू कासेम को गिरफ्तार किया. जिसके उपर उत्तर के विभिन्न जिलों के संगठन का हाल और मजबूत करने की जिम्मेदारी थी.  

Share:


Related Articles


Leave a Comment