गायिका के साथ तृणमूल नेता पर यौन उत्पीड़न की कोशिश


कपड़ा फाड़ निर्वस्त्र करने की कोशिक
-मानिकतल्ला में घटी घटना

खबर नेशन / Khabar Nation
कोलकाताः
गणेश पूजा के उपलक्ष्य में स्टेज शो करने गयी एक गायिका को यौन उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा. घटना मानिकतल्ला इलाके में घटी. छेड़छाड़ की घटना में स्थानीय तृणमूल नेता सूरजीत साहा उर्फ भानू के खिलाफ आरोपों की अंगूली उठी है. आरोप है कि बंदूल की नोंक पर जबरन गायिका को निर्वस्त्र करने की भानू ने कोशिश की. घटना के बाद से अभियुक्त तृणमूल नेता फरार बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बृहस्पतिवार पांच सितंबर को घटी. गणेश पूजा के उपलक्ष्य में मानिकतला थाना इलाके के २० नंबर मुरारीपुकुर लेन में उस रात एक जलसा का आयोजन किया गया था. वहां वह गायिका गाना गाने आयी थी. उसके साथ एक बैंड ने भी उस जलसे में अपना कार्यक्रम पेश किया था. पीड़िता गायिका ने कहा कि रात १०बजे शो टाइम था. बैंड के गाने के बाद रात के ग्यारह बजे वह स्टेज पर चढ़ी. गीतों को समाप्त कर जब वह स्टेज से नीचे उतरी तब उस समय घड़ी में रात के १२.१५ बजे थे. स्टेज के पीछे ही  ग्रीन रुम था. स्टेज से उतर कर ग्रीन रुम में घुसी. उस समय वहां बैंड के अन्य कलाकार मौजूद थे. उस युवती का आरोप है कि उसके ग्रीन रूम में घुसने के थोड़ी देर के बाद ही भानू वहां आया. ग्रीन में घुस कर उसने सभी को निकलने को कहा. सभी के निकलते ही बाहर से ग्रीन रूम का दरवाजा बंद कर दिया गया. ताकि कोई भीतर न घुस सके इसके लिए दो लोगों को बाहर पहले पर खड़े थे. इसके बाद खाली ग्रीन रूम में उसके साथ यौन उत्पीड़न की घटना को अभियुक्त तृणमूल नेता ने अंजाम दिया. उस गायिका पर जोर जबरदस्ती करना शुरू हुआ. उसके कपड़े फाड़ दिये गये. जमीन पर गिरा दिया गया. जान से भी मारने की धमकी देकर बंकूर की नोंक पर उसे जबरन निर्वस्त्र करने की कोशिश की गयी. पीड़िता ने कहा कि बाहर बैंड के कलाकार खड़े थे पर कोई भी उसकी सहायता को आगे नहीं आया. इसके बाद  इसके बाद फ्लैट में ले जाने की बात कह कर गायिका ने किसी प्रकार से भानू को शांत की. उसके बाद वह बंद ग्रीन रूप से निकलने में कामयाब हुई. वहां से निकल कर एक व्यक्ति के बाईक पर सवार होकर उल्टाडांगा ब्रिज के पास स्थित पुलिस कियोस्क पहुंची. उस समय भी भानू के लोग उसका पीछा कर रहे थे. उल्टाडांगा पहुंच कर महिला थाने की पुलिस को साथ लेकर वह घटनास्थल पर पहुंची. परंतु तब तक तृणमूल नेता फरार हो चुका था. स्थानीय पार्षद ने भानू उर्फ सुरजीत साहा के तृणमूल कर्मी होने से इंकार किया है. जानकारी मिली है कि ३२नंबर वार्ड के तृणमूल नेता हैं भानू. यौन उत्पीड़न के आरोप के परिपेक्ष में स्थानीय पार्षद ने कहा कि वे तृणमूल से जुड़े हैं पर इस प्रकार की घटना को पार्टी समर्थन नहीं करती. पीड़िता गायिका ने इस घटना की मानिकतला थाने में शिकायत दर्ज करायी है. आरोपी फरार है. 

Share:


Related Articles


Leave a Comment