मुख्यमंत्री शिवराज के हाथ में इस नेता का हाथ देखकर अफसर कैसे करें कार्रवाई ?

सीहोर भाजपा जिला अध्यक्ष ने मृत व्यक्ति की जमीन फर्जी दस्तावेजों से हड़पी

कलेक्टर-कमिशनर तक हुए नतमस्तक

जब गृह जिले के आरोपी के अपराधों को संरक्षण या अनजान तो प्रदेश की कानून व्यवस्था के हालात कितने होंगे खराब

घनश्याम शर्मा /नसरुल्लागंज

खबर नेशन /Khabar Nation

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खासुलखास रवि मालवीय ने एक मृत व्यक्ति की चार एकड़ जमीन हड़प कर दान कर वाहवाही लूटने का प्रयास किया। दिए गए चित्र में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक मंच पर आरोपित नेता का हाथ में हाथ लेकर जय-जयकार कर रहे हैं।

इस बात की जानकारी मृतक के परिजनों को लगी तो उन्होंने जिला प्रशासन से शिकायत की , लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारियों की इतनी हिम्मत नहीं है कि मुख्यमंत्री समर्थको के खिलाफ कोई कार्रवाई कर सकें। थक हार कर पीड़ितों ने कोर्ट की शरण ली है।

आजकल नेताओं का चरित्र खुलकर सामने आ रहा है। जमीनों पर कब्जे के मामले में नेताओं की पूरे प्रदेश में जय जयकार हो रही है। यह मामला मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा से तो जुड़ा ही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के सीहोर जिला अध्यक्ष से भी इसका सीधा संबंध है। भाजपा के सीहोर जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने मृत व्यक्ति की चार एकड़ जमीन हड़प ली। पीड़ित परिवार ने तहसीलदार से लेकर कलेक्टर और कमिश्नर तक को आवेदन दिया, लेकिन किसी ने पीड़ित फरियाद सुनीं भी नहीं, आखिर में हार थक कर परिवार ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और भारतीय जनता पार्टी के  जिला अध्यक्ष को कटघरे में खड़ा कर दिया है। मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा से जुड़ा है। बुधनी विधानसभा के गोपालपुर गांव में भारतीय जनता पार्टी के सीहोर जिला अध्यक्ष रवि मालवीय रहते हैं। सन् 2005 में रवि मालवीय ने गांव के ही रहने वाले दिनेश शर्मा और राकेश शर्मा से छह एकड़ जमीन खरीदी। दिनेश और राकेश दोनों सगे भाई हैं, दोनों के पास दस एकड़ जमीन थी जिसमें से दोनों भाइयों ने 6 एकड़ जमीन रवि मालवीय को बेच दी। दोनों भाइयों के पास 4 एकड़ जमीन बची। वर्ष 2006 में भाइयों में विवाद हुआ और राकेश ने अपने भाई दिनेश की हत्या कर दी। राकेश जेल गया और जेल से आने के बाद उसकी भी मृत्यु हो गई। इस कारण बची चार एकड़ जमीन लावारिस हो गई। राकेश और दिनेश की मृत्यु के बाद उनकी 4 एकड़ जमीन पर मौका देखकर सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष रवि मालवीय ने कब्जा कर लिया। 2006 से ही रवि मालवीय ने इस 4 एकड़ जमीन को अपने कब्जे में ले लिया। इतना ही नहीं इस जमीन में से ही भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने कुछ जमीन अस्पताल बनाने के लिए दान कर दी। इस बात की जानकारी खातेगांव में रहने वाले दिनेश और राकेश के परिजनों ( चाचा-बाबा) को लगी। 2006 से ही पीड़ित परिवार तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर और कमिश्नर तक को आवेदन दे रहा है, लेकिन भाजपा जिला अध्यक्ष के प्रभाव के कारण किसी अधिकारी ने इस पर कार्रवाई नहीं की। पीड़ित परिवार ने दो दिन पहले ही इस मामले में अदालत की शरण ली और एक परिवाद प्रस्तुत किया, जिसमें सरकार के ऊपर आरोप लगाया कि इतने आवेदन के बाद भी हमारी जमीन हमें नहीं दिलवाई गई और भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने अवैध कब्जा कर हमें पीड़ित किया। गंभीर बात यह भी है कि फर्जी कागजात तैयार करवा कर रवि मालवीय ने यह जमीन अपने परिजनों के नाम भी करवा ली है। मृतक राकेश और दिनेश के परिजन जगदीश मनोहर लाल एवं जगदीश चंद्र शर्मा ने कोर्ट में आवेदन लगाकर रवि मालवीय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जमीन वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र और भाजपा जिला अध्यक्ष की कारगुजारी- सीहोर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला है। सवाल है कि क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस मामले की जानकारी नहीं है या जानकारी होने के बाद सब चलता है का भाव स्वीकारे हुए हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment