मध्यप्रदेश में अवैध शराब मामले में पहली बार एन एस ए की कार्रवाई के निर्देश


36 अपराधियों पर हो सकती है कार्रवाई
खबर नेशन / Khabar Nation

अगर आबकारी और पुलिस विभाग ने ईमानदारी से  कठोर कार्रवाई की तो मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने वाला पहला जिला बन जाएगा । संभवतः देश में इस तरह की पहली कार्रवाई होगी। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया भोपाल पुलिस महानिरीक्षक को पत्र लिखकर एन एस ए में कार्रवाई के लिए पत्र लिखा हैं । 

मध्यप्रदेश में अवैध और जहरीली शराब पीने के बाद हुई मौतों पर प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान  ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं । खबर नेशन के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार भोपाल कलेक्टर के पत्र के अनुसार अवैध मदिरा के विनिर्माण , संग्रहण,विक्रय एवं अवैध परिवहन में लिप्त आदतन अपराधियों  पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान के तहत निर्देश दिए हैं । इस अभियान के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई दो या दो से अधिक बार अवैध शराब के अपराधिक प्रकरण में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध एन एस ए के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के प्रकरण शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं ।
गौरतलब है कि भोपाल जिले में ऐसे अपराधियों की संख्या 35 है । दो बार अवैध शराब के अपराधिक प्रकरण दर्ज होने वाले अपराधियों की संख्या 27 है । तीन बार अवैध शराब के प्रकरण वाले अपराधियों की संख्या 5 हैं ।  चार बार अवैध शराब के प्रकरण वाले दो अपराधी है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment