गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के जिले में अवैध शराब व्यवसाई के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भाजपा लामबंद

 

पुलिस ने बनाया झूठा प्रकरण या भाजपा दे रही अपराधी को संरक्षण
खबर नेशन / Khabar Nation


मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के जिले में एक अपराधी पर पुलिसिया कार्रवाई को लेकर भाजपा लामबंद हो रही है। आदतन अपराधी को 60 लीटर अवैध शराब ले जाते गिरफ्तार किया है । भाजपा के एक पूर्व पार्षद और अभिभाषक इसे पुलिस की रंजिश से भरी कार्रवाई बता रहे हैं । वहीं पुलिस इसे भाजपा का संरक्षण देना बता रही है।
 भाजपा के पूर्व पार्षद एवं अधिवक्ता मुकेश यादव ने भांडेर थाना प्रभारी विजय लोधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रिंस यादव पुत्र हरिमोहन यादव निवासी गोदन को अवैध शराब के केस में फंसाया है।रजिश के चलते झूठे केस बनाया गया और प्रिंस यादव को जेल भेज दिया है। वही परिजनों की पुलिस की बातचीत के ओडियो भी बताएं जा रहे है। उल्लेखनीय है कि भांडेर थाना पुलिस ने 10मई को प्रिंस यादव निवासी को मोटरसाइकिल पर अवैध शराब के साथ ले जाते हुए मुखबिर की सूचना पर बागपुरा तिराहे से पकड़ा गया था। मोटरसाइकिल से दो प्लास्टिक की केन के साथ 60लीटर दारू लिए हुए पकड़ा गया था। 
वही भांडेर थाना प्रभारी विजय लोधी का कहना है कि प्रिंस यादव निवासी गोदन के खिलाफ कार्रवाई करने पर अपराधी प्रवृति को बचाने के लिए  कुछ लोग दबाव बना रहे हैं । सूत्रों के अनुसार थाना प्रभारी का कहना है कि यह मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। जबकि प्रिंस यादव निवासी गोदन को शांत प्रवृति का व्याक्ति बताकर आरोपी को बचाने में कुछ लोग अधिकारियों से झूठी शिकवा शिकायतें कर रहे हैं।
 प्रिंस यादव निवासी गोदन पर विभिन्न थानों में कई संगीन अपराध पंजीबद्ध है।
आरोपी पर अपराधिक रिकॉर्ड प्रिंस यादव पुत्र हरिमोहन यादव उम्र 30 साल निवासी गोदन पर(1) गोंदन- 72/07 , 341,294,323,506, वी. 34 ताहि (2) गोंदन- 57/08 , 452,323,506वी. 34 ताहि (3) गोंदन- 62/10, 336, 294, 506वीं.34 ताहि 
(4) गोंदन- 87/11, 323 294 ,506 वीं.34 ताहि (5) गोंदन- 107/11, 336,294,506 वीं. 34 ताहि (6) गोंदन- 01/12, 353,186,294,506वीं. 147,148,149ताहि (7)गोंदन- 39/12, 327,294,336,506वीं. ताहि 25,27, आर्म्स एक्ट(8) गोंदन- 69/12, 307,34 ताहि 25,27, आर्म्स एक्ट(9) गोंदन- 70/12, 25, 27 आर्म्स एक्ट(10) गोंदन- 57/13, 353, 332 ,186 ,294, 147, 148, 149, 506वी ताहि 
(11) गोंदन-85/14, 336, 294, 506 वी. 34 ताहि(12) इंदरगढ़127/14, 323, 294, 506 वी.341,34 ताहि(13) गोंदन-13/15, 341, 294 ,323 ,506वी. ताहि (14) गोंदन- 114/15, 336, 294, 546 वी. 34 ताहि(15) गोंदन- 17/16, 34(2) आबकारी एक्ट(16) भांडेर- 104/16, 323, 294, 506 ,506वी.34 ताहि(17) गोंदन- 40/17 ,34(2) आबकारी एक्ट(18) गोंदन- 28/18, 452, 336 ,294, 506 ,34 ताहि (19) गोंदन- 29/18, 25 ,27 arms act
(20) भाण्डेर 115/21, 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।
अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य का कहना है कि इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment