गर्ल्स हॉस्टल से चोरी करने वाले तीन पकड़ाए

मजदूरी हुई बंद तो बन गए शातिर चोर

- पुलिस ने चोरी का माल भी किया बरामद
खबर नेशन/Khabar Nation
 होशंगाबाद। लॉक डॉउन में मजदूरी बंद हुई तो तीन युवक शातिर चोर बन गए। अपराधिक प्रवृत्ति के तीनों युवकों ने छात्र सुविधाओं का करीब 2 लाख मूल्य का समान गर्ल्स हॉस्टल से चुरा लिया। जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में तीनों चोरी किए हुए स्थान से कुछ दूरी पर है चोरी का सामान सेकंड हैंड कहकर कम दाम पर लोगों को बेचने लगे। इस सूचना पर पुलिस ने तीनों शातिर चोरों को पकड़ लिया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो चोरों ने एक हफ्ते पहले उत्कृष्ट विद्यालय मल्टी परपस गर्ल्स हॉस्टल में चोरी करने का जुर्म कबूल कर लिया। गौरतलब है कि 5 अगस्त को फरियादी पंकज विश्वकर्मा निवासी हनुमान मंदिर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ने 28 - 29 जुलाई की दरमियानी रात को अज्ञात चोरों द्वारा रात में उत्कृष्ट विद्यालय हॉस्टल के ऑफिस से चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई थी। इसमें चोरों द्वारा ताला तोड़कर ऊषा कंपनी के पंखे  ब्लेड सहित 68 नग, नैरोलैक कलर की भरी बाल्टी 8 नग, वेस्टर्न सीट 1 नग, एवं अन्य सामान चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज थी। 

सस्ते में बेच रहे थे चोरी का माल
मंगलवार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि 3 लड़के सस्ते पंखे बेचने  जुमेराती काली मंदिर के पीछे घूम रहे हैं। शंका है कि उक्त माल चोरी का हो सकता है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उक्त युवकों को पकड़ कर पूछताछ की तो वेेे पुलिस  गुमराह करते रहे। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो चोरों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। युवकों ने अपना नाम दिलीप पिता रमेश मानकर मानकर निवासी पशु चिकित्सालय के पास जुमेराती, आसिफ अली पिता साबिर अली निवासी मदारवाडा बीटीआई रोड तथा अन्य एक नाबालिक होना बताया है। उक्त चोरों के कब्जे से 48 नग पंखे, 144 ब्लेड, नैरोलैक पेंट की 6 बाल्टीया, दो मोटरसाइकल  बरामद की गई है। प्रकरण में एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी होना शेष है। 

दूसरी चोरियों की भी करेंगे पूछताछ
- गर्ल्स हॉस्टल से करीब दो लाख का सामान चुराने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। सभी मजदूरी व अन्य काम करते थे। कुछ समय से काम ना होने के कारण शातिर तरीके से चोरी करना शुरू कर दिया। चोरी करने के बाद घटनास्थल वाले क्षेत्र में ही कम दामों पर सामान बेचने के लिए घूम रहे थे। पुलिस ने सूचना तंत्र के आधार पर सभी को पकड़ लिया। उनकी पूर्व की चोरियों का रिकॉर्ड नहीं मिला है, लेकिन फिर इनकी गहन पूछताछ और जांच की जाएगी।

  संतोष चौहान,  टीआई कोतवाली होशंगाबाद

Share:


Related Articles


Leave a Comment