गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने 15 नवम्बर से प्रदेशव्यापी अभियान


मंत्री सचिन यादव द्वारा अमानक खाद-बीज विक्रेताओं पर कठोर कार्यवाही के निर्देश
  खबर नेशन / khabar Nation
भोपाल :
किसानों को रबी सीजन में गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज उपलब्ध कराने के लिये 15 से 30 नवम्बर तक प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाएगा। किसान कल्याण तथा कृषि विकास और उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री सचिन यादव ने कृ‍षि उत्पादन आयुक्त को निर्देश दिये हैं कि अभियान के दौरान बाजार में अमानक स्तर के खाद-बीज विक्रेताओं पर कठोर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

प्रदेशव्यापी अभियान के अन्तर्गत सभी जिलों में पर्याप्त जाँच दल गठित करने के निर्देश दिये गये हैं। इन दलों द्वारा बाजार में विक्रय किये जा रहे खाद-बीज की गुणवत्ता के सैम्पल लिये जाएंगे और उसकी जाँच कराई जाएगी। जाँच की रिपोर्ट के आधार पर अमानक स्तर के खाद-बीज विक्रेताओं पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment