सीएमओ के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का बोलबाला हाल में निर्मित सड़क भ्रष्टाचार की कहानी बयां कर रही है... 

खबर नेशन / Khabar Nation

करेली: नरसिहपुर

हाल में निर्मित सड़क भ्रष्टाचार की कहानी बयां कर रही है वर्षो से मांग के बाद हुए निर्माण के 6 माह में ही धुर्रे उड़ गये जिससे वार्ड वासियों में जमकर आक्रोश है नाली भी बिना बहाव की बना दी है। बसंत बिहार कालोनी, जयप्रकाश वार्ड क्र. 2. के रहवासियो ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद करेली को ज्ञापन दिया।  
होने लगे गड्ढे
अपने ज्ञापन में अवगत कराया कि बसंत बिहार कालोनी, जयप्रकाश वार्ड क्र. 2. गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण एवं नवनिर्मित नाली निर्माण में बहाव न होने के संबंध में अवगत कराते हुए उल्लेख किया कि निवेदन है कि जयप्रकाश वार्ड 2 में स्थित बसंत विहार कालोनी में करीब 6 माह पूर्व नगर पालिका के ठेकेदार द्वारा कांक्रीट सड़क का निर्माण किया गया जिसमें खराब मटेरियल का इस्तेमाल होने के कारण कम समय में ही रोड में जगह-जगह गिट्टी बाहर आ गयी है एवं गड्ढे होने लगे हैं साथ ही रोड के आजू-बाजू मिट्टी भी नहीं डाली गई है जिससे आये दिन बच्चे एवं राहगीरों की दुर्घटना हो रही है।
दुर्गन्ध, मच्छर, गंदगी से परेशानी
ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण का कार्य स्वयं लेकर दूसरे ठेकेदार को ट्रान्सफर किया गया, ठेकेदार द्वारा नाली का ढाल सही नहीं बनाया गया जिससे पानी का बहाव नहीं हो रहा है एवं दुर्गन्ध, मच्छर, गन्दगी व बीमारियां पनप रही हैं जिससे कालोनीवासी अत्यन्त परेशान हैं। अभी तत्काल में बारिश का मौसम चल रहा है एवं बीमारियों ने घरों-घर डेरा डाल रखा है। इन सब विषयों को लेकर कालोनीवासियों द्वारा मौखिक रूप से नगरपालिका जाकर शिकायत की गई परन्तु किसी प्रकार का सफाई कार्य नहीं किया गया।
सीएमओ से की शिकायत
जयप्रकाश वार्ड के निवासी कालोनी समिति के अध्यक्ष अमित अग्रवाल मनोज सिंह जाट महेश चौरसिया, बहादुर सिंह रघुवंशी अंकुर अग्रवाल, रामकुमार सिंह रघुवंशी, हरनारायण सोनी, हेमंत तिगनाथ, राकेश चौरसिया, प्रदीप नामदेव, विजेन्द्र माधव गुप्ता, अनुज ममार, अंकित चौरसिया, राजेश लालवानी (बल्ला), अरुण कुमार रघुवंशी, मयंक कौरव, अमिल कोल, सतीश जैन, पुनीत मिश्रा, स्वदेश रघुवंशी, अतुल अग्रवाल, अमन रघुवंशी, राजेन्द्र पांडे, मयंक पसारी ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी करेली से निवेदन किया कि बारिश की स्थिति देखकर तत्काल में नालियों को खाली कराया जाये, रोड के साइड में मिट्टी की फिलिंग की जाये, नालियों का ढाल सही बनवाया जाये जिससे समस्याओं से निजात मिल सके।

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment