चंदेरी के अपराधी पर कोलकाता में हुआ मामला दर्ज


चंदेरी साड़ी के व्यापार में ठगी का था मामला
अपराधी गिरफ्तार जमानत पर  रिहा

निर्मल विश्वकर्मा / खबर नेशन /Khabar Nation
चंदेरी साइबर अपराध से जुड़े यूं तो कई मामले प्रकाश में आते हैं किंतु यह अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां चंदेरी के व्यक्ति द्वारा अपने व्यापार चंदेरी साड़ी में ठगी करने को लेकर कोलकाता पुलिस द्वारा प्रकरण पर अपराध पंजीबद्ध कर अपराधी को चंदेरी पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया है। 
मामला चंदेरी तहसील के अमन पिता  मुजाहिद निवासी बाहर शहर मोहल्ला चंदेरी का है जिस पर पूर्व में उत्तराखंड के आईपीएस अधिकारी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील मैसेज भेजने का अपराध उत्तराखंड पुलिस द्वारा दर्ज किया था जिसे 29 मई को चंदेरी से उत्तराखंड पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया था उसी व्यक्ति पर पुनः अन्य प्रदेश पश्चिम बंगाल कोलकाता मैं साइबर अपराध से संबंधित चंदेरी साड़ी के व्यापार में ठगी का मामला  66 आईटी एक्ट से संबंधित से धाराओं में 384 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया उस प्रकरण को लेकर कोलकाता पुलिस से  निरीक्षक  ,उपनिरीक्षक, एवं दो अन्य सहयोगियों के साथ चंदेरी पुलिस की सहायता से अमन को गिरफ्तार किया गया जहां उसे पूछताछ उपरांत 41 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी कर जमानत पर छोड़ भी दिया  गया। 
*सच्चाई  और चूक के बीच उलझा यह पूरा मामला*
कोलकाता से आई पुलिस द्वारा की गई जांच मैं थाना प्रभारी चंदेरी को दी गई जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी चंदेरी उपेंद्र भाटी द्वारा बताया गया कि अमन को उत्तराखंड की पुलिस 29 मई को गिरफ्तार कर चंदेरी से देहरादून ले गई थी जहां उसके मोबाइल ,अकाउंट एवं अन्य समस्त जानकारियां सीज कर अपने कब्जे में ले ली गई थी इसी बीच 1 जून को अमन के खाते में कोलकाता के किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की पत्नी द्वारा ₹20000 की राशि चंदेरी साड़ी खरीदने को लेकर हस्तांतरित कर दी गई थी जिसकी जानकारी मोबाइल एवं अकाउंट सीज होने के कारण अमन को प्राप्त नहीं हो सकी जिस कारण वह समय पर चंदेरी साड़ी की डिलीवरी नहीं करा सका  इस अनभिज्ञता के कारण कोलकाता मैं पुलिस अधिकारी की पत्नी द्वारा अमन के ऊपर चंदेरी  साड़ी के व्यापार में ठगी का प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया आज चंदेरी थाने में आकर कोलकाता पुलिस द्वारा चंदेरी पुलिस की सहायता से अमन को गिरफ्तार कर उसे पूछताछ उपरांत 41 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी कर छोड़ दिया गया। 

ओटीपी पासवर्ड एवं वन टाइम पासवर्ड की अन्य संपत्तियों की तरह भी करें सुरक्षा     थाना प्रभारी उपेंद्र भाटी

लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम को लेकर चंदेरी थाने में पदस्थ थाना प्रभारी उपेंद्र भाटी द्वारा सोशल मीडिया पर एवं पत्रकारो के माध्यम से एक संदेश जनहित में जारी किया गया कि जिस प्रकार व्यक्ति अपने रुपए पैसे जमीन जायदाद गहने एवं अन्य कीमती सामानों की रक्षा करता है उसी प्रकार डिजिटल जमाने में अपने मोबाइल, अकाउंट, फेसबुक अकाउंट, यूजर आईडी ,पासवर्ड ,वन टाइम पासवर्ड एवं अन्य गोपनीय तथ्यों की जानकारी की सुरक्षा भी अन्य संपत्तियों की तरह करना चाहिए ताकि साइबर क्राइम को रोका जा सके और व्यक्ति ठगी का शिकार ना हो सके थाना प्रभारी उपेंद्र पार्टी द्वारा बताया गया कि साइबर क्राइम से संबंधित कई मामले इस वर्ष सुलझाए गए हैं और जनता में जागरूकता का प्रचार-प्रसार भी मीडिया एवं अन्य माध्यमों से किया गया है इसके पश्चात भी यदि अपराधी अपराध करने में परहेज नहीं करते हैं तो उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें सजा दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment