दो साल से छात्रों के पैसे दबाकर बैठी है सरकार

कैरियर Dec 21, 2020


कल्कि राज डाबी/Khabar Nation 

देवास---आवास योजना की मांग को लेकर केपी कॉलेज के छात्रों ने विधायक आवक जावाक में ज्ञापन सौंपा। छात्र संगठन छात्र संगठन ऑल इंडिया डीएसओ के संदीप मालवीय ने बताया कि छात्र छात्राओं को अपनी समस्याओं के लिए रोज-रोज सरकारी दफ्तरों के दरवाजे खटखटाना पढ़ते हैं। इसके बावजूद भी उन्हें उनकी समस्याओं का समाधान नहीं मिलता। शासन द्वारा उन्हें आश्वासन दिया जाता है कि सरकार के पास आवास योजना की राशि देने के लिए फंड नहीं है। जबकि हकीकत यह है कि नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए फंड है ।बड़े बड़े अधिकारियों की सैलरी बढ़ाने के लिए उनके पास फंड है लेकिन आज के देश का भविष्य छात्र जो दूर दराज से अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए किराए से कमरा लेकर पढ़ाई करते हैं गवर्नमेंट कॉलेज जिसमें मध्यम व गरीब वर्ग के छात्र छात्राएं आते हैं। कई सारे छात्र ऐसे हैं जो प्रथम वर्ष से तृतीय वर्ष में पहुंच चुके हैं ।उनके अब तक प्रथम वर्ष के भी आवास योजना के पैसे नहीं आए। छात्र संगठन डीएसओ जिला अध्यक्ष विनोद प्रजापति ने कहा कि अगर छात्र-छात्राओं के खातों में आवास योजना की राशि जल्द से जल्द मुहैया नहीं कराई गई तो छात्र बड़ी संख्या में एकत्रित होकर आंदोलन करने को विवश होंगे ।जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।ऑल इंडिया डीएसओ छात्र संगठन कॉलेज इकाई अध्यक्ष मालवीय ने बताया कि आज विधायक नहीं मिले इसलिए हम बड़ी संख्या में कल विधायक पैलेस जाकर गायत्री राजे पवार से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे।
ज्ञापन देने में विजय मालवीय संदीप मालवीय रोहित राठौर विनोद प्रजापति सुभाष राठोर अनिल अटारिया अशोक बागड़िया, महेश बड़कनिया संदीप बगाना देवराज चौहान मनीष साध सुधीर पांचाल महेश गोस्वामी राहुल खोलवाल अजय राजेश के साथ कई छात्र शामिल हुए।

Share:


Related Articles


Leave a Comment