हीरक जयंती वर्ष का दो दिवसीय समापन समारोह

कैरियर Oct 30, 2020

 
अर्पित उपाध्याय खबर नेशन Khabar Nation
विदिशा। एसएटीआई में विगत एक वर्ष से चल रहे हीरक जयंती वर्ष के कार्यक्रम का समापन समारोह शुक्रवार की प्रात: 10.00 बजे प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व हाईकोर्ट जस्टिस एवं संस्था के शासी निकाय के सदस्य जस्ट्सि एनके मोदी, विशेष अतिथि के रूप में आईआईएससी बैगलौर के प्राध्यापक एवं एआईसीटीई नई दिल्ली द्वारा संस्था के शासी निकाय में नामित सदस्य डॉ. एनसी शिव प्रकाश, सम्मानित अतिथि के रूप में संस्था के शासी निकाय के सदस्य डॉ. भरत सी. छपरवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. लक्ष्मीकांत मरखेड़कर सचिव महाराजा जीवाजीराव एज्यूकेशन सोसायटी एवं शासीनिकाय एसएटीआई ने की।
संस्था संचालक डॉ. जर्नादन ने टिक्यूप अनुदान की सहायता से स्थापित सभी नौ सेंटर आफ एक्सीलेंस का उल्लेख करते हुये अंहिसा और शांति केन्द्र को राष्ट्र का अनोखा सेंटर आफ एक्सीलेंस बताया। उन्होंने बताया कि विगत 1 वर्ष में संस्था द्वारा चार अंर्तराष्ट्रीय सेमिनार, 50 से अधिक राष्ट्रीय कांफ्रेंस व शताधिक विशिष्ट व्याख्यानों का आयोजन किया गया। उन्होंने कोविड़ का नया नाम क्रियेट अर्पाच्यूनिटी, विक्ट्री  इन डिजास्टर बताते हुये छात्रों के लिये किये जा रहे 5पी से 5पी कार्यक्रम का उल्लेख किया ।
डॉ. एनसी शिवप्रकाश ने कहा यहां के प्राध्यापकगण और इस संस्था के गेट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या का औसत राष्ट्रीय औसत से बेहतर हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि संस्था पांच वर्ष में टीचिंग विश्वविद्यालय व 15 वर्ष में रिसर्च विश्वविद्यालय का दर्जा हासिल करेंगी। डॉ. भरत छपरवाल ने कहा कि संस्था ने बहुत प्रगति की हैं तथा उसे शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में वेल्थक्रियेटर के रूप में कार्य करना चाहिये। जस्ट्सि एनके मोदी ने कहा कि संस्था की नींव बहुत मजबूत हैं। इसलिये संस्था विगत 60 वर्षो से निरन्तर प्रगति के पथ पर गतिशील है। उन्होंने 60 वर्ष पूर्व तकनीकी संस्थान की स्थापना को स्थापनाकत्र्ताओं का विजन बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. सुमित ढिल्लन और आभार प्रदर्शन विधुत अभियांत्रिकीय विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सुधीर फुलम्ब्रीकर द्वारा किया गया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment