इटरनेशनल एस्ट्रोलॉजिकल सेमीनार में ज्योतिषाचार्य अनुश्री अनीता को ज्योतिष  शिरोमणि गोल्ड अवार्ड से नवाज़ा

कैरियर Mar 02, 2020

इंदौर।महिलाएं,शिक्षा,समाजसेवा,साहित्य ही नहीं अब ज्योतिष के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहीं हैं और उल्लेखनीय कार्य कर नाम भी रोशन कर रही हैं। ऐसी ही बेटी ज्योतिषाचार्य अनुश्री अनीता का ग्वालियर में आयोजित इटरनेशनल वैदिक एंड मार्डन  एस्ट्रोलॉजिकल सेमीनार में सम्मान किया गया। देश विदेश के दिग्गज ज्योतिषियों की मौजूदगी में  शहर की ज्योतिषाचार्य अनुश्री अनीता को ज्योतिष  शिरोमणि गोल्ड अवार्ड से नवाज़ा गया एवं  उनका विशेष स्वागत किया गया। गौरतलब रहे ज्योतिष के क्षेत्र में अनुश्री अनीता ने कम समय मे विशिष्ट पहचान बनाई है।
इस अवसर पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आचार्य पंडित के.ए. दुबे पद्मेश ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा ज्योतिष वर्तमान समय की आवश्यकता है और इसकी सटीकता और प्रमाणिकता इसकी कैलकुलेशन के आधार पर निर्धारित होती है। जन्म के समय आपके नक्षत्र उस समय की परिस्थितियों जन्म का सही समय यही व्यक्ति के भाग्य को निर्धारित करते हैं और उसी के आधार पर कुंडली की विवेचना की जाती है।
ज्योतिषाचार्य अनुश्री अनीता ने जानकारी  देते हुए बताया कि वैदिक एवं मॉडर्न एस्ट्रोलॉजिकल  सेमिनार में विभिन्न वक्ताओं ने अपने ज्ञान और अनुभव के आधार पर जन्म कुंडली विवाह विवाह विच्छेद कैरियर प्रोफेशन आदि समस्याओं पर संबोधित किया साथ ही उन्होंने यह बताया कि यह एक विज्ञान है और वैज्ञानिक तरीके से अगर किसी कुंडली विश्लेषण।किया जाए तो चीजें बहुत स्पष्ट और सटीक होती हैं। ज्योतिषाचार्य अनुश्री अनीता को ज्योतिष  शिरोमणि गोल्ड अवार्ड मिलने पर अनेक गणमान्यजनों ने उन्हें बधाई दी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment