नए मदरसों का ऑनलाइन पंजीयन शुरू

कैरियर Jan 11, 2020

 

इंदौर। शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए नवीन मदरसों के पंजीयन और समिति पंजीयन के लिये 10 जनवरी से शुरू हो गया है।अंतिम तिथि 31 जनवरी तक एमपी ऑनलाइन के पोर्टल सेवा केन्द्रों पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।मदरसा बोर्ड के इंदौर जिला अध्यक्ष अज़ीम लाला ने जानकारी देते हुए बताया कि   नवीन मदरसा पंजीयन के आवेदन संबंधी फार्मेट, विस्तृत जानकारी एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर मदरसा बोर्ड के पृष्ठ के डाउनलोड मेन्यू में New Madarsa Registration Instructions Links एवं मदरसा बोर्ड की वेबसाइट www.mpmb.org.in पर उपलब्ध है। आवेदक नवीन मदरसे का आवेदन MPOnline Limited ds Online Portal सेवा के कियोस्क के माध्यम से उपरोक्त तिथियों तक आवेदन कर सकते हैं।

दीनी तालीम के साथ आधुनिक शिक्षा देने की मंशा से गठित किये गये मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड में मदरसों के रजिस्ट्रेशन की तादाद लगातार बढ़ रही है।
मदरसों को आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने कई योजनाएं शुरू की और उससे मदरसों को जोडऩे का प्रयास किया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment