5 माह बीते मॉडल स्कूल चंदेरी में नहीं हुई प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण

कैरियर Nov 19, 2020

 

शासन के आदेशों को दरकिनार कर जिम्मेदार कर रहे बच्चों के भविष्य से खिलवाड़

निर्मल विश्वकर्मा/खबर नेशन /Khabar Nation
चंदेरी प्रवर्ग श्रेणी के विद्यालयों में शामिल मॉडल स्कूल चंदेरी जो शैक्षणिक सत्र वर्ष 2020 -21 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण ना करने वाला अशोकनगर जिले सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश में संचालित 201 मॉडल स्कूलों मैं से एकमात्र विद्यालय शेष है जहां स्कूल शिक्षा विभाग एवं लोक शिक्षण संचनालय भोपाल द्वारा जारी आदेशों के पश्चात भी आज  तक कक्षा 6 में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी है ।
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में यह स्पष्ट दर्शाया गया था कि जिन विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन छात्रों की संख्या से अधिक प्राप्त होते हैं उन विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया लॉटरी सिस्टम के माध्यम से संपन्न कराई जाना सुनिश्चित की जावे 
हालांकि शैक्षणिक सत्र 2021 -22 मैं इन विद्यालयों में जिन्हें  नवोदय विद्यालय,  सैनिक विद्यालय, की तरह प्रवर्ग श्रेणी के विद्यालयों में शामिल किया गया है उनमें प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है ऐसी परिस्थिति में जब शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि लॉटरी सिस्टम के माध्यम से ही कक्षा 6 में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जावे इस सत्र के  5 माह गुजर जाने के पश्चात भी तो आज तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण क्यों नहीं की गई यह जांच योग्य विषय है।
*लॉटरी सिस्टम या परीक्षा पद्धति निष्कर्ष लेने में असमर्थ शिक्षा विभाग*
कक्षा 6 में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर शिक्षा विभाग चंदेरी 5 माह गुजर जाने पर  इस निष्कर्ष पर आज तक नहीं पहुंच पाया है कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के आधार पर लॉटरी सिस्टम द्वारा प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जावे या फिर प्रवर्ग श्रेणी  में शामिल  विद्यालयों की तर्ज पर परीक्षा पद्धति से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जाए विद्यालय प्रबंधन और शिक्षा विभाग द्वारा दोराहे पर खड़े इस निर्णय को लेने में असमर्थता प्रकट होने से छात्रों का भविष्य अधर में अटका हुआ है क्योंकि जो छात्र इस वर्ष इस वर्ष प्रवेश से वंचित रह जाएंगे वे छात्र भविष्य में मॉडल स्कूल मैं प्रवेश नहीं ले सकेंगे
ऐसी परिस्थिति में शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेश प्रक्रिया में हो रही देरी के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है यह विचारणीय है।
*पिछले माह लॉटरी सिस्टम से संपन्न होना थी प्रवेश प्रक्रिया*
मॉडल स्कूल चंदेरी मैं आवेदित छात्रों के पालकों द्वारा बताया गया कि 4 अक्टूबर को लॉटरी सिस्टम के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कराई जाने के बारे में विद्यालय प्रबंधन द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज छोड़ा गया था जिसमें विद्यालय प्रबंधन  द्वारा समस्त पालकों को उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया था ताकि प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो सके किंतु पालक तो उपस्थित हुए लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और प्रवेश प्रक्रिया के कुछ सदस्यों की अनुपस्थिति के कारण यह प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी 

*हतोत्साहित पालक बोले विद्यालय प्रबंधन कर रहा है प्रवेश प्रक्रिया को लेकर गुमराह कुछ और है मंशा*
मॉडल स्कूल चंदेरी मैं प्रवेश प्रक्रिया को लेकर जब स्थानीय संवाददाता द्वारा उन पालकों से चर्चा की गई जिनके बालक बालिकाएं इस सत्र में मॉडल स्कूल मैं प्रवेश चाहते हैं तो उनके द्वारा बताया गया कि विद्यालय प्रबंधन पूर्णता प्रवेश प्रक्रिया को लेकर लापरवाही पूर्ण रवैया अपनाए हुए हैं कभी कोरोनाकाल , कभी आचार संहिता , कभी लॉटरी सिस्टम  तो कभी प्रवेश परीक्षा का बहाना लेकर इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया पूर्णता टालने  का प्रयास कर रहा है। ऐसी परिस्थिति में हमारे बालक जोकि इस वर्ष कक्षा 6 में प्रवेश होंगे उन बालकों का यदि इस सत्रमें प्रवेश नहीं हो पाता है तो आगामी भविष्य में मॉडल स्कूल  में कभी भी प्रवेश संभव नहीं हो सकेगा इस कारण हम विभागीय जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते अपने बालक बालिकाओं की भविष्य के प्रति चिंतित हैं तथाझ्स सत्र में  मांडल स्कूल में प्रवेश ना हो पाने को लेकर हतोत्साहित महसूस कर रहे हैं।

प्रवेश प्रक्रिया को लेकर कुछ पालकों द्वारा विद्यालय प्रबंधन पर निशाना साधते हुए बताया गया कि विद्यालय प्रबंधन इस सत्र में कक्षा 6 में प्रवेश प्रक्रिया शासन के दिशा निर्देशों के आधार पर कराने में सहमत नहीं है इस कारण वे वरिष्ठ अधिकारियों को कई प्रकार से गुमराह कर प्रवेश प्रक्रिया रोकने के पक्ष में है यदि इस वर्ष किसी कारण से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी तो उन छात्रों के भविष्य का क्या होगा जो इस वर्ष मॉडल स्कूल चंदेरी में प्रवेश की पात्रता रखते हैं।

 इनका कहना है।
(1) विजय सिंह यादव

अनुविभागीय अधिकारी एवं चेयरमैन मॉडल स्कूल चंदेरी

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी मैं इस संबंध में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से प्रवेश प्रक्रिया मैं हुए विलंब को लेकर चर्चा करता हूं और जल्दी से जल्दी यह प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके । 
(2) आदित्य नारायण मिश्रा
जिला शिक्षा अधिकारी जिला अशोकनगर
इस सत्र के प्रारंभ से ही मॉडल स्कूल चंदेरी में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर शासन द्वारा समय-समय पर दिशा निर्देश जारी किए जाते रहे हैं किंतु मॉडल स्कूल प्रबंधन द्वारा दिशा निर्देशों का पालन न करते हुए वरिष्ठ कार्यालय को अनावश्यक पत्राचार कर प्रवेश प्रक्रिया में विलंब किया जा रहा है जो छात्रों के हित में उचित नहीं है। शीघ्र ही प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।
(3) मुनाफ अहमद अंसारी
विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य मॉडल स्कूल चंदेरी
मॉडल स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराए जाने के संबंध मैं उचित मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अशोकनगर को  समय-समय पर  पत्राचार किए जा रहे हैं  हमें  जैसे ही जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा  दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे वैसे ही प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी ।
(4) अनिल खंतवाल
एडीपीसी जिला अशोकनगर
मॉडल स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा बार-बार प्रवेश प्रक्रिया में दिशानिर्देशों की मांग की जा रही है जबकि शासन द्वारा पूर्व में लॉटरी सिस्टम के माध्यम से प्रवेश होना तय हुआ था ऐसी परिस्थिति में यदि कोई कमजोर बालक भी चयनित होता है तो उसकी प्रतिभा को निखारने का दायित्व विद्यालय प्रबंधन का होगा
(5) महेश साहू
 सदस्य मॉडल स्कूल प्रवेश चयन समिति
मॉडल स्कूल प्रवेश प्रक्रिया में विद्यालय प्रबंधन द्वाराअनु विभागीय अधिकारी चंदेरी के माध्यम से राज्य शासन से लॉटरी सिस्टम के नियमों की मांग की गई है जैसे ही शासन द्वारा लॉटरी सिस्टम के नियम या दिशा निर्देश प्राप्त होंगे उस आधार पर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करा दी जाएगी

Share:


Related Articles


Leave a Comment