देवास :कॉलेज फॉर्म के नाम पर वसूली का विरोध किया डीएसओ

कैरियर Nov 19, 2020

 
कल्किराज डाबी / खबर नेशन / Khabar Nation
देवास। केपी कॉलेज में एडमिशन फॉर्म के नाम पर ₹30 की वसूली की जा रही जबकि उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार एडमिशन की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई और छात्रों को ऑनलाइन ही समस्त शुल्क जमा करने के निर्देश हैं। ऐसे में कॉलेज प्रबंधन द्वारा ₹30 प्रति छात्र अनुसार लाखो रुपये की वसूली किए जाने के खिलाफ छात्र संगठन डीएसओ ने मोर्चा खोल दिया। केपी कॉलेज में विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएसओ अध्यक्ष विजय मालवीय ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के समय आवेदन का शुल्क जमा कराया जाता है, साथ ही पोर्टल शुल्क भी लिया जाता है। इसके बावजूद भी केपी कॉलेज में ₹30 का एक आवेदन फॉर्म बेचा जा रहा है जिस की छपाई की लागत 2 से ₹5 के बीच की होगी। अन्य किसी कॉलेज में यह शुल्क नहीं लिया जा रहा है। यह अनावश्यक रूप से लिया जा रहा है तथा शासन के निर्देशों के भी खिलाफ हैं। विनोद प्रजापति ने बताया कि कॉलेज प्रशासन द्वारा जनभागीदारी का खजाना भरने के लिए ₹30 का शुल्क छात्रों पर थोपा गया है। जबकि छात्र पहले ही ऑनलाइन पोर्टल शुल्क के नाम पर उच्च शिक्षा विभाग की फीस से अतिरिक्त पैसा खर्च कर रहे हैं। जनभागीदारी समिति का अर्थ विधायक सांसद जैसे बड़े-बड़े सम्माननीय लोगों से फंड इकट्ठा कर छात्रों और महाविद्यालय को उन्नत करने का कार्य है लेकिन फिर भी महाविद्यालय छात्रों से ही ₹30 की अतिरिक्त वसूली कर रहा है। विरोध प्रदर्शन में रोहित राठौर, विश्राम डोडवे, रितेश डोडवे, गोविंद लाठिया, संदीप मालवीय, सुनील सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment