चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के आह्वान पर उमड़ा जनसैलाब

खबर नेशन / Khabar Nation  

नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर 11 हजार दीपों से हुई मां नर्मदा की महाआरती

नरेला विधानसभा के 17 वार्डों से पदयात्रा कर नर्मदा परिक्रमा पार्क पहंचे हजारों श्रद्धालु

भोपाल: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के आह्वान  पर नरेला विधानसभा में नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर हजारों लोगों का जनसैलाब हाथ में दीपक लिये अशोका गार्डन स्थित नर्मदा परिक्रमा पार्क पहुंचा। इस दौरान 11 हजार दीपों के साथ मां नर्मदा का आरती की गई। मौका था शुक्रवार शाम नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर मां नर्मदा की महाआरती एवं भजन संध्या का। यहां शाम से ही श्रद्धालुओं के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया था। मंत्री श्री सारंग की उपस्थिति में स्वास्तिवाचन के साथ ही नर्मदा अष्टकम का पाठ शुरू हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में नरेला वासियों ने एक स्वर में त्वदीय पाद पंकजम्‌...नमामि देवी नर्मदे का उद्घोष किया,तो वातावरण नर्मदामय हो गया। कार्यक्रम में भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, स्थानीय पार्षद, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी उपस्थित रहे।

यह हम सबका सौभाग्य कि मां नर्मदा नरेला के हर घर में निवास करती हैं- मंत्री श्री सारंग

कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री सारंग ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2008 के पहले नरेला विधानसभा में जल का भीषण संकट था। क्षेत्र के नागरिकों को पेयजल के लिये पानी के टैंकरों पर निर्भर होना पड़ता था। तब उन्होंने नरेला के हर घर में नर्मदा जल पहुंचाने का संकल्प लिया। जनता के सहयोग से यह संकल्प पूरा हुआ। आज यह हम सबका सौभाग्य कि मां नर्मदा नरेला के हर घर में निवास करती हैं। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा ने नरेला को जलसंकट मुक्त कर क्षेत्रवासियों की प्यास बुझाई है, अब हम सबका  कर्त्तव्य है कि हम माँ नर्मदा के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करें।

पदयात्रा कर हजारों की संख्या में नर्मदा परिक्रमा पार्क पहुंचे श्रद्धालु

मंत्री श्री सारंग के आह्वान पर पिछले 3 दिनों से नरेला विधानसभा अंतर्गत सभी 17 वार्डों में उपयात्राएं घर-घर से एक कलश नर्मदा जल संग्रहित कर रही थी। वहीं मां नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने-अपने वार्डों से पदयात्रा कर मुख्य आयोजन स्थल अशोका गार्डन नर्मदा परिक्रमा पार्क पहुंचे। इस दौरान सभी ने अपने हाथों में कलश और दीपक लिये हुए थे। पद यात्राएं डीजे,ढोल-मंजीरों के साथ पहुंची थी, मंगलगीतों की धुन से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया था। मां नर्मदा की प्रतिमा पर कलशों से नर्मदा जल प्रवाहित करने के साथ ही जनसमूह नर्मदे हर का उद्घोष करने लगा। वहीं भजन संध्या के दौरान मां नर्मदा के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूम उठे। इस अवसर पर मंत्री श्री सारंग ने हजारों की संख्या में उपस्थित नागरिकों का महाआरती में शामिल होने पर पुष्पवर्षा कर आभार व्यक्त किया।

 

लिखें और कमाएं        
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment