सीआरपी लाइन मस्जिद पर हज तरबियती कैम्प 13 को

 

खबर नेशन / Khabar Nation  

 

इंदौर। हज यात्रियों की रहनुमाई के लिए और हज के अरकान सिखाने के मकसद से सीआरपी लाइन मस्जिद कम्पाउंड के आशियाना हॉल में 13 मई  को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक हज तरबियत कैम्प लगाया जा रहा है। अंजुमन इस्लाहुल मुसलेमीन के सदर सैयद शाहिद अली और सचिव मजीद खान ने बताया इस मौके पर बतौर ख़ास मेहमान कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश हज कमेटी के चेयरमैन रफत वारसी और कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन सनव्वर पटेल शिरकत करेंगे। तरबियत कैम्प में क़ाज़ी-ए-शहर हज़रत मौलाना अबुल रेहान फारुकी साहब, काज़ी-ए-शरीयत, मुफ्ती ज़काउल्लाह शिबली साहब, मुफ्ती-ए-मालवा मजहर हुसैन नदवी साहब हज यात्रियों को प्रशिक्षण देंगे। जिसमें हज के दौरान पढ़ी जाने वाली नमाज़ और दुआएं, तमाम बारीकियां  अरकान समझाएंगे। हज कमेटी की तरफ से सभी हज यात्रियों को हज कमेटी द्वारा जारी गाइड लाइन की जानकारी दी जाएगी। 

 हज तरबियत कैम्प सुबह ठीक 10 बजे शुरू हो जाएगा और शाम 5 बजे असर की नमाज़ तक चलेगा। जिसमें इंदौर जिला के हज यात्री शामिल होंगे।

 

लिखें और कमाएं

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment