देवास ,,,,,,,,,नवरात्रि मे श्रद्धालुओं की भीड़ को काबु करने के लिये प्रशासन ने बनाये तीन प्लान


श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लागु किये जायेंगे प्लान
कल्किराज डाबी/ खबर नेशन/ Khabar Nation
कोरोना महामारी को देखते हुए देवास जिला प्रशासन में नवरात्रि में होने वाली भीड़ को कम करने के लिए मां तुलजा भवानी वह मां चामुंडा के लाइव दर्शन घर बैठे मोबाइल पर कराने की तैयारी की है वहीं शहर में भी 5 बड़ी स्क्रीन पर माता के लाइव दर्शन कराने की बात कही गई वहीं , जानकारी अनुसार नवरात्रि मे यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संभालने के लिए तीन ट्रैफिक प्लान बनाए गए हैं , नवरात्रि के सामान्य दिनों में ट्रैफिक प्लान ए लागू रहेगा वहीं ट्रैफिक को देखते हुए प्लान बी व प्लांट सी लागू किया जाएगा 

नवरात्रि में सर्वाधिक भीड़ इंदौर से आती है अगर भीड़ बढ़ती है तो भीड़ को देखते हुए रास्ते में नाके भी लगाए जाएंगे वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए लाल गेट से स्टेशन रोड , गजरा गियर्स चौराहा से भोपाल चौराहा ट्रैफिक घुमाने का भी प्लान बनाया गया 

जानिए प्रशासन द्वारा बनाए गए 3 प्लान


प्लान A - नवरात्रि में टेकरी पर इंदौर उज्जैन तरफ से आने वाले श्रद्धालु शंख द्वार से ऊपर चलेंगे वही उज्जैन और इंदौर तरफ से आने वाले सभी वाहन एबी रोड से होते हुए भोपाल मक्सी रोड पर निकल जाएंगे वही गजरा गियर चौराहे के तरफ से आने वाले सभी वाहनों की पार्किंग पुलिस लाइन में होगी जहां से वाहन राधा गंज चौराहा तरफ से एबी रोड पर निकल जाएंगे

प्लान B  इंदौर रोड व उज्जैन रोड की तरफ से आने वाले वाहनों को स्टेशन रोड की तरफ भेज दिया जाएगा। यह सभी वाहन गजरा गियर्स चौराहे से होते हुए पुलिस लाइन कि पार्किंग मे पार्क होंगे। शहर के मार्गो एकांकी किया जावेगा , एक तरफ श्रद्धालु पैदल रहेंगे तो दूसरी तरफ वाहन रहेंगे।

प्लान C -  इंदौर की तरफ से भारी भीड़ आने पर नाके लगाकर नगर निगम परिसर, मोतीबंगला, सिविल लाइन मार्ग, उत्कृष्ट विद्यालय परिसर, सयाजी गेट पर रोक पार्किंग करवाई जाएगी। वाहनों को चामुंडा कॉम्पलेक्स, कलेक्टोरेट परिसर, विकास नगर चौराहा और मधुमिलन चौराहे पर रोक पार्क करवाए जाएंगे। इन सभी स्थानों पर वाहन पार्किंग कर श्रद्धालुओं को पैदल टेकरी तक जाने के लिए कहा जाएगा। उज्जैन की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को पुराना आरटीओ कार्यालय परिसर, इटावा बस स्टैंड पर रोक पार्किंग की जाएगी। मक्सी की तरफ से आने वाले वाहनों को मंडी में पार्क करवाए जाएंगे। भोपाल तरफ से आने वाले वाहन सर्विस रोड, रेस्ट हाउस वाले क्षेत्र में पार्क होंगे। विकास नगर से भौपाल चौराहे तक वाहनों का रात में आवागमन बंद रहेगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment