अपने हाथों से सौंपी जल और रज ,राम रथयात्रा का अयोध्या में समापन

लीगल राइट्स कॉउंसिल की देवना अरोरा ने बताया

अर्पित उपाध्याय/खबर नेशन/ Khabar Nation

विदिशा। 17 सितंबर को तमिलनाडू के रामेश्वरम से राम रथयात्रा 613 किलो के वजनी घंटे को लेकर अयोध्या के लिए निकली थी। 30 सितंबर का यात्रा विदिशा में रूकी। आगे की यात्रा में लीगल राइट्स काउंसिल की प्रदेश अध्यक्ष देवना अरोरा भी इसमें शामिल हुई। शहर की पुजारी महासभा द्वारा अयोध्या में मंदिर निर्माण में विदिशा के प्रसिद्ध बेतवा नदी का जल और चरणतीर्थ की रज अयोध्या तक पहुंचाने के लिए उनसे सहयोग की अपील की थी। देवना अरोरा ने बताया कि विदिशा की यह धरोहर मेरे लिए एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी थी जो मैंने अपने हाथों से मंदिर ट्रस्टियों को सौंपी। 
लीगल राइट्स कौंसिल की प्रदेश अध्यक्ष देवना अरोरा ने विशेष बातचीत में बताया कि 7 अक्टूबर को यह यात्रा अयोध्या पहुंची। पूरे रास्ते में अपनी इस यात्रा को लेकर मैं काफी उत्साहित होने के साथ-साथ विदिशा की रज और जल को लेकर चिंतित भी थी कि उसे सही व्यक्ति और सही स्थान पर पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि अयोध्या पहुंचने के बाद जब घंटा ट्रस्ट के सुुपुर्द किया जा रहा था, उस समय एक तरफ खुशी और दूसरी ओर दोनों सामग्री की चिंता भी थी। जब अपने हाथों से रज और जल ट्रस्टियों के हाथ सौंपी तब आत्म संतुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि विदिशा से शुरू हुई इस यात्रा में झांसी और लखनऊ में यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। राजलक्ष्मी जो इस यात्रा की प्रमुख थीं की लगन और जुझारूपन देखकर मैं उनसे काफी प्रभावित हुई हैं। 
उन्होंने बताया कि लीगल राइट्स कौंसिल के जरिए वे अब प्रदेशभर में अपने सहयोगियों के साथ महिला, बच्चों और जरूरतमंदों के लिए उन्हें शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए कानून और अधिकारों को दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment