कमलनाथ की सरकार रहेगा या जायेगी ?

 

 अरविंद शर्मा / खबर नेशन /Khabar Nation

क्या मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार अपने कार्यकाल के पांच साल पूरे करेगी या इस के पहले ही गिर जायेगी। यह सवाल पूछने के पीछे बहुत सारे कारण हो सकते हैं पर प्रमुख बात यह है कि अब भी विपक्षी भाजपा यह कहने का कोई मौका नहीं छोडती है कि कमलनाथ की सरकार गिर जायेगी। अभी हाल ही में भाजपा के नेता और राज्य सभा सदस्य प्रभात झा ने ग्वालियर में यह कहा कि कांग्रेस के कितने विधायक भाजपा से संपर्क में हैं यह बात अखबार में छापने के लिये नहीं है। इस बात का मतलब साफ है कि प्रभात की नजरों में कमलनाथ की सरकार ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं है।दूसरी ओर कमलनाथ ने हाल ही में दो दावें कर दिये हैं। उन के पहले दावे के अनुसार उन की सरकार अपने कार्यकाल के पांच साल हर हाल में पूरे कर ही लेगी। उन का दूसरा दावा यह है कि अगला विधान सभा चुनाव भी कांग्रेस ही जीत कर आ जायेगी। वैसे राजनीति में दावों को बहुत ज्यादा गंभीरता से लेने की कभी भी कोई जरूरत नहीं होती है। काई भी राजनेता कोई भी दावा क्यों करता है यह तो उस के अलावा किसी को पता ही नहीं हो सकता है। किसी भी राजनेता को इस बात से जरा भी फर्क नहीं पडता है कि जो उस ने दावा किया था वो सच भी निकला या नही। उस का काम तो केवल दावा करना ही होता है। उस के आगे क्या होगा इस की चिंता वो नहीं करता है। तो यही बात कमलनाथ के दावों पर भी लागू हो जाती है। अगर वो सच हो गये तो वे उन को शायद याद भी कर लें और अगर ये दावे गलत निकले तो इन्हें भूलने मेें उन को ज्यादा समय नहीं लगेगा। खैर जो भी भी जब से कमलनाथ की सरकार बनी है तब से उस के कार्यकाल को ले कर तरह तरह की बात होती जा रही हैं। कमलनाथ की सरकार जल्द ही गिरनेवाली है यह बात अपने अपने ढंग से कभी भाजपा के शिवराज सिंह चैहान या गोपाल भार्गव समय समय पर कर चुके हैं। पर अभी तक तो जो भी बाते उन्होंने कमलनाथ की सरकार गिरने के बारे में की हैं वो सच सबित नहीं हुई हैं। तो यह सब इसी तरह से चलता ही रहेगा। एक तरफ भाजपा वाले कहते रहेंगे कि कमलनाथ की सरकार गिरनेवाली है और दूसरी तरफ कांग्रेस के लोग यह कहेंगे कि ऐसा कुछ भी होने वाला नहीं है। यह खेल तो उस वक्त ही खतम होगा जब सरकार गिर जायेगी या वो अपना कार्यकाल पूरा कर लेेगी।

 

हर बार की तरह आज का अंत भी एक अच्छे शेर के साथ।

दुनिया की सारी चीजें ठोकर लगने से टूट जाती हैं

सिर्फ इंसान ही वो चीज है जो ठोकर लगने के बाद बनता है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment