मुख्यमंत्री सहित आधा दर्जन मंत्रियों ने फैलाया कोरोना


सत्ता की लालसा ने फैलाया मध्यप्रदेश में कोरोना

पहले सत्ता परिवर्तन और अब चुनाव जीतने की जंग
खबर नेशन / Khabar Nation


कोरोना को नौटंकी ठहराने वाली भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित आधा दर्जन मंत्री मध्यप्रदेश में कोरोना ठहराने के जबाबदार बन गये हैं । पहले मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन की ललक और अब 27 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव जीतकर सरकार बचाए रखने की लालसा रही है ।
गौरतलब है कि  शिवराज सरकार के  मंत्रियों और भाजपा आरएसएस के नेताओं के कारण ही मध्य प्रदेश में पिछले एक महीने के दौरान सबसे ज्यादा करोना फैला है। 

इसका सीधा-सीधा कारण यह है कि इन नेताओं ने सत्ता की लालसा और अपने स्वार्थों के चलते लगातार चुनावी रैलियां और बैठक आयोजित की जिसके कारण पूरे मध्यप्रदेश के अलग- अलग जिलों में करोना फैल गया। 
ICMR की कोरोना को लेकर गाइडलाइन का खुला उल्लंघन करते मंत्री तुलसी सिलावट इंदौर में सिंधिया के स्वागत सत्कार में नजर आए । नियमत: उन्हें 7 दिन के लिये होम आईसोलेशन में रहना चाहिये था लेकिन वे सिंधिया के स्वागत के लिये विमानतल पहुँच गये ?
खुले तौर पर यह कोरोना को मज़ाक़ और कई लोगों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के साथ खिलवाड़ के तौर पर नजर आए ।
कोरोना संक्रमितों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया
 अरविंद भदौरिया ,तुलसी सिलावट,मोहन यादव
विश्वास सारंग,ओमप्रकाश सकलेचा,रामखेलावन पटेल
महेंद्र सिसोदिया मंत्रियों के तौर पर शामिल रहे । मंत्रियों के परिजनों मेंहीरासिंह राजपूत (गोविंद के भाई) शामिल रहे ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा
सुहास भगत - संगठन मंत्री
आशुतोष तिवारी -सहसंगठन मंत्री,दीपक विसपुते - क्षेत्र प्रचारक, पूर्व विधायक जीतू जिराती शामिल रहे ।

क्या इसे यह नहीं माना जाए कि इसके लिए पूरी तरह से मध्य प्रदेश की सरकार और उनके मंत्री जिम्मेदार है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment