कमलनाथ की सरकार भगवान राम ,श्री कृष्ण और पांडवों की नीति पर चलने वाली सरकार

 , कंस , कौरव और रावण की नीति पर चलने वाली सरकार को तो जनता ने 11 दिसंबर 2018 को ही उखाड़ फेंक दिया : नरेन्द्र सलूजा

भोपाल ,
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज अशोक नगर में एक जनसभा में लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि वर्तमान कमलनाथ सरकार भगवान श्री राम ,भगवान श्री कृष्ण ,पांडवों की नीति पर चलने वाली सरकार है ,कंस ,कौरव और रावण की नीति पर चलने वाली सरकार को तो प्रदेश की जागरूक जनता ने 11 दिसंबर 2018 को ही उखाड़ फेंक दिया था।
सरकार जाने के बाद भी भाजपा ने रावण ,कौरव ,कंस की नीति पर चलकर इस सरकार को उखाड़ने का कई बार प्रयास किया लेकिन भगवान राम ,श्री कृष्ण ,पांडवों की नीति पर चलने वाली इस सरकार का बाल भी बांका नहीं कर पाए।यह अच्छा है कि शिवराज सिंह चौहान को आज रावण , कंस व कौरव याद आ रहे हैं ,यदि 15 वर्ष यह याद आ जाते तो शायद आज वह अशोकनगर जा भी नहीं पाते क्योंकि 13 वर्ष सत्ता में रहकर उन्होंने अशोकनगर की सुध नहीं ली सिर्फ इस अंधविश्वास के चलते कि वहां जाने वाले की कुर्सी चली जाती है और आज विपक्ष में बैठकर अशोकनगर में खूब बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं।
    सलूजा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कि कांग्रेस सरकार अपने वचन पत्र के वादे पूरे करें।कांग्रेस सरकार वचन पत्र के वादे तो पूरे कर रही है लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार के समय में कुराज को समाप्त कर सुराज स्थापित करने में लगी है , माफियाओं के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने में लगी है।शिवराज जी क्यों नहीं चाहते कि कमलनाथ सरकार माफियाओं पर कोई कार्रवाई करें ? शिवराज जी कमलनाथ सरकार आपकी कोरी धमकियों से डरने वाली नहीं है , ना दबाव प्रभाव में आने वाली है।कितनी भी आप बयानबाजी कर ले ,कितना भी ललकार ले ,माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई सतत जारी रहेगी यह बंद होने वाली नहीं है।यह सरकार प्रदेश को माफिया मुक्त प्रदेश बनाकर रहेगी।
प्रदेश की जनता भाजपा व शिवराज जी का दोहरा चरित्र देख रही है , एक तरफ तो वह माफियाओं पर कार्रवाई का स्वागत कर रहे हैं वही दूसरी तरफ यदि उनकी पार्टी के समर्थित किसी माफिया पर कार्रवाई होती है उनके पेट में दर्द चालू हो जाता है।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment