शिक्षा में पिछड़ापन समाज की तरक्की में बाधा

 

मुस्लिम शाह बिरादरी का गठन

इंदौर। मुस्लिम शाह बिरादरी को शैक्षिक,आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक रूप से पिछड़ेपन से उबारने के लिए शिक्षा की रोशनी फैलाने की जरूरत है। क्योंकि शिक्षा में पिछड़ापन समाज की तरक्की में बाधा है। यह विचार खजराना में मुस्लिम शाह समाज बिरादरी के गठन के अवसर पर व्यक्त किये गए। शाह बिरादरी को संगठित करने, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने पर भी विचार विमर्श किया गया।  इस मौके पर बिरादरी के युवा और बुजुर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। शाह समाज के सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। अध्यक्ष इमरान शाह ने कार्यकारिणी के गठन की घोषणा की जिसका सर्वसम्मति से सभी ने स्वागत किया।  मुस्लिम शाह समाज बिरादरी में मुन्ना शाह गांव, अय्यूब शाह , मो नासिर शाह, वकील शाह, मुन्ना शाह गोहर नगर वालों को उपाध्यक्ष बनाया गया है। साबिर अली शाह को प्रमुख महासचिव की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। 
महासचिव पद पर एजाज़ शाह, शरीफ शाह ,शदाब शाह ,शाकिर शाह ,  अकरम शाह, इस्माईल शाह, युनुस शाह, मुनव्वर शाह,अन्नू भाई, मुबारिक शाह, सनव्वर शाह को ज़िम्मेदारी सौंपी गई। शकील शाह गोलू  को सचिव नियुक्त किया गया । इस मौके पर समाज में उल्लेखनीय कार्यों के लिए संभाग अध्यक्ष सलीम शाह को सम्मान से भी नवाज़ा गया। संचालन मुनव्वर शाह झूले वालों ने किया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment