बस कैलाश विजयवर्गीय और शिवराज सिंह चौहान यही नहीं कर सकते

बस कैलाश विजयवर्गीय और शिवराज सिंह चौहान यही नहीं कर सकते

खबर नेशन /Khabar Nation

मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ जमकर मुखर विरोध करने वाले एक कांग्रेस प्रवक्ता की तारीफ करना होगी कि उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ एक मुद्दे पर टिप्पणी करने से मना कर दिया । पश्चिम बंगाल में चल रहे चुनावी आक्रमणों में हाल ही में एक आडियो क्लीपिंग वायरल हुई । जिसमें पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ टिकिटों की सौदेबाजी को लेकर घृणित आरोप लगाने का काम किया । मध्यप्रदेश की मीडिया के एक पत्रकार ने जब कांग्रेस प्रवक्ता की प्रतिक्रिया चाही तो उन्होंने प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया । मीडिया के कुछ साथियों से बाद में उन्होंने कहा भी कि मुझे इतना भरोसा तो है कि शिवराज और कैलाश भले ही खराब हो पर वे दोनों यह काम नहीं कर सकते । यह बात भी उस प्रवक्ता ने कही जिसे शिवराज न्यायालय में खड़ा करवा चुके हैं । चाहते तो प्रवक्ता कुछ भी कह सकते थे क्योंकि बातचीत में चारित्रिक लांछन को लेकर आरोप लगाए गए थे । 

नोट गिनने की मशीन तो मध्यप्रदेश की भी रही चर्चित

हाल ही में एंटीलिया बिल्डिंग के बाहर विस्फोटक पदार्थ से भरी कार बरामद होने के मामले में 100 करोड़ की वसूली के आरोप लगे । केन्द्रीय जांच एजेंसियों ने आरोपी पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की कार से नोट गिनने की मशीन भी बरामद की। जिस पर भाजपा हमलावर भी रही । मध्यप्रदेश में इस मुद्दे को उठाने का साहस किसी भाजपा नेता ने नहीं दिखाया । मामले की सुनवाई तह में गये तो एक भाजपा नेता ने कहा कि लगभग दस बारह साल पहले मध्यप्रदेश में भी एक बड़े नेता के घर नोट गिनने की मशीन का मामला काफी गरमा चुका है ।  अगर हम उठाते तो यह मामला भी सामने आता ।

बालसखा से दूरी तो नहीं ?

मध्यप्रदेश भाजपा के एक बड़े नेता इन दिनों अपने बाल सखा से संभवतः दूरी बनाए हुए हैं । बालसखा मध्यप्रदेश के बड़े ठेकेदारों में गिने जाते हैं और इनके प्रोजेक्ट में भाजपा कांग्रेस के नेताओं के साथ साथ आय ए एस अफसरों का पैसा भी लगा हुआ है । मध्यप्रदेश में दुबारा सरकार बनने के बाद इस बालसखा से दूरी की एक वजह तो उक्त ठेकेदार की कांग्रेसी मुख्यमंत्री कमलनाथ से नजदीकियां भी होना रहा । सूत्रों के अनुसार हाल ही में भोपाल की एक कंपनी में भारी भरकम विदेशी पूंजी निवेश आया है । सूत्रों का कहना है कि यह निवेश एक दो दिग्गज अफसर और बालसखा राजनेता का है । जिसे शैल कंपनियों के माध्यम से घुमा फिराकर भोपाल में लगाया गया है । बालसखा वही हैं जिनकी पत्नी  नोट गिनने की मशीन के कारण चर्चित रहीं ।

डागा का रसूख चूनौती भरा ?

भोपाल जिले के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह डागा ' मन्नू का रसूख आज भी भाजपा के एक ताकतवर विधायक को परेशान किए हुए है । डागा इन दिनों कांग्रेस में हैं और हाल ही में अपने एक आटोमोबाइल शो रुम के निर्माण पर हथौड़ा चलवा चुके हैं । यह हथौड़ा ताकतवर विधायक ने चलवाया है । वजह तलाशी तो पता चला कि विधानसभा में भोपाल शहर के अवैध निर्माण और अतिक्रमण को लेकर एक प्रश्न था । जिसका सीधा सीधा संबंध ताकतवर विधायक के आवास को लेकर था । ताकतवर विधायक के इशारे पर सरकार ने गोलमोल जवाब तो दे दिया , लेकिन उनकी नाराजगी दूर करने डागा के भवन पर हथौड़ा भी चलवा दिया ।

इसे भी पढ़िए

आखिर दिग्विजय ने घंटी क्यों बजाईं ?
 ऑफ द रिकॉर्ड  Mar 25, 2021

Khabar Nation /खबर नेशन

http://khabarnation.com/Off%20the%20record/Digvijay-Sing-Bell


सवाल तो पूछेंगे.....पटवारी से लेकर आला अफसर तक ...पार्षद से लेकर मुख्यमंत्री तक

जिससे भी आप चाहते हैं ज़बाब सवाल आपका ज़बाब हम दिलवाएंगे और जनता तक देंगे खबर Khabar Nation पर तीन सर्वश्रेष्ठ सवाल पूछनें वालों को खबर नेशन समुह करेंगे पुरुस्कृत

प्रथम पुरस्कार       21000/रुपए
द्वितीय पुरस्कार    11000/रुपए
तृतीय पुरस्कार         5000/रुपए

और भी अन्य प्रोत्साहन पुरस्कार (आपकी इच्छा पर आपका नाम गुप्त रखा जाएगा) आप अपना सवाल हमें भेज सकते हैं   
सवाल तो पूछेंगे - वाट्स एप नम्बर 9009155999 पर और ई मेल : khabarnationgc@gmail.com

Share:


Related Articles


Leave a Comment