एक विशक्त मुकबधिर माँ का बच्चे के लिए प्रेम

कल्किराज डाबी खबर नेशन Khabar Nation
मुकबधिर प्रसूता को छोड़कर चले गए परिजन, वहीं स्वस्थ बच्चे को दिया मुकबधिर महिला ने जन्म, अस्पताल प्रबंधन को जब मालूम पड़ा तो महिला एवं बाल विकास अधिकारी को दी गयी जानकारी, फिलहाल वन स्टॉप सेंटर (सखी) पर है महिला, काउंसलर बुलवा कर की जा रही है महिला से बात, महिला अब खुश व बच्चे को कर रही है दुलार, 

दरअसल आज एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला। कहते है ना अपनी बच्ची को दुलार के लिए माँ होती है सबकुछ। कुछ ऐसा ही दृश्य यहां देखने को मिला। 
हुआ ऐसा कि दो दिन पूर्व ही दो महिलाएं एक मुकबधिर महिला को लेकर एमजी अस्पताल पहुंची थी और महिला के बच्चे को जन्म देने के बाद वह वहां से निकल भगी। जबकि विशक्त मुकबधिर महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। दो दिन तक जब परिजन यहां नहीं पहुंचे तो अस्पताल प्रबंधन ने मामले को संज्ञान में लेकर यह जानकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी रेलम बघेल को दी। अब दो दिन से मुकबधिर महिला यहां वन स्टॉप सेंटर पर है। जिसका रख रखाव व पालन पोषण यहां अच्छे से किया जा रहा है।
महिला अब खुश है लेकिन वह अपने बच्चे का ध्यान स्वयं रखना चाहती है और खुद का बच्चा है उसे इस बात का बहुत मान है, लेकिन महिला के विशक्त होने से उसे अभी परिजन के मिलने पर ही सौंपा जाएगा। वह बच्चे को लार दुलार भी अच्छे से कर रही है।
मुकबधिर होने के कारण महिला से बात करने के लिए काउंसलर को बुलाया जा रहा है जिससे महिला के घर का पता व जानकारी ली जा सके। ताकि जानकारी मिलने पर परिजन कौन है व महिला कहाँ से है यह मालूम हो सके।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी रेलम बघेल ने बताया की महिला से बातचीत करने के लिए काउंसलर बुलाया जा रहा है जिससे परिजन का भी पता लगाया जा रहा है। 
वन स्टॉप सेंटर (सखी) पर अधिकतर ऐसी महिलाओं को लाया जा रहा है व देखभाल की जा रही है जो लावारिस है या जिन्हें कोई यहां छोड़ जाया करता है।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment