मुख्यमंत्री के गणतंत्र दिवस संदेश के प्रमुख बिन्दु

 

 खबर नेशन /Khabar Nation

भोपाल :

जीएसटी के कारण भारत सरकार से पिछले एक साल में राज्य को मिलने वाली राशि में कमी।

 

गांधीजी की भावना के अनुरूप विजन-टू-डिलीवरी रोडमैप

 

एक साल में लगभग 20 लाख किसानों के ऋण माफ।

 

रुपये 2 लाख तक के कालातीत फसल ऋण और रुपये 50 हजार तक के चालू फसल ऋण माफ। दूसरा चरण शुरू। एक लाख तक के चालू फसल ऋण और रुपये 2 लाख तक के कालातीत फसल ऋण माफी के लिये बचे पात्र किसानों की ऋण माफी होगी।

 

भंडारण क्षमता को बढ़ाने के लिए एक नई योजना ‘भविष्य’।

 

नए उद्योगों में युवाओं के लिए 70 प्रतिशत रोजगार को अनिवार्य।

 

उद्योग चलाना आसान करने एक नया कानून। सभी तरह की अनुमतियाँ अधिकतम सात दिन में।

 

संभागीय मुख्यालयों में स्थित आईटीआई संस्थानों का मेगा आईटीआई में उन्नयन।

 

प्रत्येक गाँव में सड़क, बिजली और ब्राडबैंड यानि इंटरनेट सुविधा ।

 

40 लाख आवासहीन परिवार को आवास की व्यवस्था।

 

पानी के अधिकार को लेकर कानून बनाने का काम प्रारंभ।

 

गौशाला को चारा- भूसा के लिये रोजाना अनुदान तीन रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति गोवंश।

 

अनुसूचित जनजाति प्लान बनाने की प्रथा को केन्द्र ने खत्म कर दिया। भारत सरकार से चर्चा कर इसे पुन: लागू किया जाए।

 

स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिये करीब 21 हजार शिक्षकों की भर्ती।

 

स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता के लिये शिक्षाविदों की परिषद का गठन।

 

कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के हल के लिए कर्मचारी आयोग की स्थापना।

 

नागरिकों को घर पहुँच सरकारी सेवाएं देने की शुरूआत इंदौर शहर से।

Share:


Related Articles


Leave a Comment