मध्यप्रदेश भाजपा के वी आय पी कक्ष में रंगरेली


प्रदेश कार्यालय ने दोषी को माफ किया

खबर नेशन / Khabar Nation

मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वी आय पी कक्ष में रंगरेली मनाए जाने का मामला सामने आया है। प्रदेश कार्यालय मंत्री ने दोषी को चेतावनी देकर माफ कर दिया है ।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भाजपा के नये कार्यालय में एक कर्मचारी देर रात एक लड़की को ले आया। बताया जा रहा है वह लड़की अलसुबह तक रही। जब इस मामले की जानकारी प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेन्द्र शर्मा को मिली तो उन्होंने दोषी को चेतावनी देकर छोड़ दिया। 
गंभीरतम मामले में इस निर्णय की चर्चा पार्टी में दबे होंठों से की जा रही है। गंभीर मामला इसलिए क्योंकि कर्मचारी भोपाल कार्यालय आने वाले अतिविशिष्ट नेताओं और पदाधिकारियों के ठहरने वाले कक्ष का इंचार्ज है। सूत्रों के अनुसार उक्त लड़की और कर्मचारी रात भर अतिविशिष्ट कक्ष में डेरा डाले रहे। यह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की सुरक्षा से भी जुड़ा मामला है। यह मामला उसी दौरान घटा जब नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड मध्यप्रदेश के दौरे पर थे। उक्त कर्मचारी भी नेपाली समाज का बताया जा रहा है। 
जब पार्टी कार्यालय पर जिम्मेदारों से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि यह कार्यालय के कर्मचारियों की आपसी लड़ाई में उड़ाई गई अफवाह है। कर्मचारी की सामान्य रहन सहन भी ठसक भरी है। जिसे एक प्रमुख पदाधिकारी का वरदहस्त प्राप्त है।

इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के कार्यालय मंत्री राघवेन्द्र शर्मा का कहना है कि उन्हें इस तरह के किसी भी मामले की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

 

लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment