वेस्ट फेंकने पर लगा 10 हजार का जुर्माना

खबर नेशन/Khabar Nation  

भोपाल। कोलार स्थित जेके अस्पताल प्रबंधन को नाले में मेडिकल वेस्ट फेंकना भारी पड़ गया। नगर निगम के स्वास्थ्य अमले ने करीब 10 हजार रूपए का स्पॉट फाईन करते हुए राशि वसूल की और भविष्य में वेस्ट खुले में न फेंकने की समझाईश दी। जोन 18 के प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अजय श्रवण के अनुसार शिकायत मिलते ही बीमा कुंज स्थित नाले का निरीक्षण किया गया तो जेके अस्पताल प्रबंधक द्वारा नाले में मेडिकल वेस्ट फेंका जा रहा था। तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रबंधक विनय जैन पर 10 हजार रूपए का स्पॉट फाईन लगाया गया। 

उल्लेखनीय है कि मेडिकल वेस्ट सहित किसी भी प्रकार का कचरा खुले में फेंकना प्रतिबंधित है। वहीं घरों से निकलने वाले गीले-सूखे कचरे को भी अलग कर ही निगम अमले को देना है। ऐसा न करने पर निगम जुर्माने की कार्रवाई करता है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment